सरकारी कर्मचारी ChatGPT या DeepSeek का उपयोग करें बंद, भारत सरकार ने क्यों जारी किया ये फरमान?

Indian Government action over AI App: भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को निर्देश जारी किया है कि AI Apps और टूल्स को सरकारी कंप्यूटर, लैपटॉप और डिवाइस में इस्तेमाल करने से बचें.;

Indian Government action over AI App
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 5 Feb 2025 10:20 AM IST

Indian Government action over AI App: ChatGPT या DeepSeek के उपयोग को लेकर लगातार कई रिपोर्ट दावा कर रहे थे कि इससे दूरी बनाना ठीक है. इस बीच भारत सरकार ने भी इसे लेकर एक नया आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने इसमें समें सरकारी कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स के उपयोग के बारे में सख्त निर्देश दिए हैं.

वित्त मंत्रालय की ओर से इसे लेकर सर्कुलर भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि कई सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय के कंप्यूटर और लैपटॉप पर AI ऐप्स जैसे ChatGPT, DeepSeek समेत कई एप्स का उपयोग कर रहे हैं. इससे सरकार की कई सिक्रेट डिटेल्स और डेटा लिक होने की खतरा हो सकता है. इसलिए इसका उपयोग तत्काल बंद किया जाए. 

 

सरकार के लिए टेंशन बना AI ऐप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार डीपसीक के उदय पर कड़ी नज़र रख रही है, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप है. इसे लेकर सरकार को टेंशन है कि डेटा सुरक्षा और संप्रभुता के लिए ये खतरा है. अधिकारी विशेष रूप से सतर्क हैं क्योंकि डीपसीक चीन से जुड़ा हुआ है, जिससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि भारतीय यूजर्स के डेटा को कैसे संभाला जा सकता है?

भारत के लिए AI के दो अर्थ -पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में अपने भाषण के दौरान कहा, 'मेरे लिए यह दोहरी AI है, एक AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, दूसरा AI आकांक्षी भारत है. 21वीं सदी पूरी तरह से तकनीक से प्रेरित है. हम चाहते हैं कि भारत डीप टेक में तेजी से आगे बढ़े.' उन्होंने कहा, 'भारत वह देश है, जिसके AI मिशन को लेकर दुनिया आशान्वित है.'

Similar News