जकूजी-शॉवर पर कुछ नेताओं का फोकस, सदन में PM मोदी ने किस पर साधा निशाना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस जकूजी और महंगे शॉवर में हैं. लेकिन हमारा फोकस सिर्फ और सिर्फ जनता के घरों में साफ पानी पहुंचाने में है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश के लोगों ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का अवसर दिया है. इसलिए मैं लोगों का आदरपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं. वहीं इसी दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया.
जकूजी पर है लोगों का फोकस
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना ही, उनपर निशाना साधा और कहा कि मीडिया में आजकल ज्यादा चर्चा होने लगी है. सोशल मीडिया पर तो कई ज्यादा चर्चा है. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर, स्टाइलिश शॉवर पर है. लेकिन हमारा फोकस तो सिर्फ घरों में जल पहुंचाने का है.
नल से जल देने का काम किया
उन्होंने बताआ कि आजादी के 75 साल बीत गए. इन 75 सालों के बाद भी देश में 16 करोड़ से भी ज्यादा घर ऐसे थे जिनके घरों में नल की सुविधा नहीं थी. कनेक्शन नहीं हुआ करते थे. लेकिन हमारी सरकार ने पांच साल में 12 करोड़ परिवारों को घरों में नल से जल देने का काम किया है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का फोकस सिर्फ स्टालिश शॉवर और जकूजी पर है. लेकिन हमारा फोकस सिर्फ घरों में नल से जल पहुंचाने पर है.
गरीबों के लिए काम
पीएम ने कहा कि हम लोगों ने गरीबों के लिए इतना काम किया. इस कारण राष्ट्रपति ने इसका जिक्र विस्तार से अपने अभिभाषण में किया. उन्होंने कहा कहा कि लोग गरीबों की झोपड़ियों में आते तो हैं लेकिन फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं. क्योंकी उन्हें संसद में गरीबों की बात सिर्फ बोरिंग ही लगती है. मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं.'