भारत ने जापान समेत इस देश को छोड़ा पीछे, एशिया पावर इंडेक्स में बना तीसरा सबसे शक्तिशाली देश
India surpasses Japan: भारत की उन्नति के पीछे का मुख्य कारण आर्थिक विकास है. मंत्रालय का कहना है कि देश ने महामारी के बाद उल्लेखनीय आर्थिक सुधार दिखाया है, जिसने इसकी आर्थिक क्षमता में 4.2 अंकों के ग्रोथ का योगदान दिया है. ये पहली बार है जब जापान को पीछे छोड़कर भारत अपनी समग्र शक्ति के मामले में तीसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल हुआ है.;
Asia Power Index: एशिया पावर इंडेक्स की नई लिस्ट सामने आ गई है. इसमें भारत की बढ़ती शक्ति ने जगह बना ली है. भारत अपने प्रतिद्वंदी रूस और जापान को पीछे छोड़कर अमेरिका और चीन के बाद एशिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बन गया है. मंत्रालय ने भारत के उत्थान का श्रेय इसकी गतिशील वृद्धि, युवा आबादी और इसकी बढ़ती अर्थव्यवस्था को दिया है.
मंत्रालय की ओर से दावा किया गया कि भारत ने महामारी के बाद अपने इकोनॉमी कैपेबिलिटी 4.2 अंकों तक बढ़ाया है. भारत की विशाल जनसंख्या और मजबूत जीडीपी ग्रोथ पीपीपी के संदर्भ में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करती है.
जापान में आई भारी आर्थिक गिरावट
एशिया में भारत की ताकत बढ़ रही है. ये पहली बार है जब जापान को पीछे छोड़कर भारत अपनी समग्र शक्ति के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हो गया है. जापान की घटती ताकत का कारण उसकी आर्थिक गिरावट को बताया गया है. वहीं सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली एशियाई देशों का मूल्यांकन करने वाले अधिकांश संकेतकों में टोक्यो चौथे स्थान पर आ गया है.
चीन की ताकत हुई स्थिर
चीन की ताकत न तो बढ़ रही है और न ही घट रही है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका से नीचे स्थिर है लेकिन अभी भी किसी भी एशियाई प्रतियोगी से काफी ऊपर है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने एशिया में अपनी स्थिति मजबूत की है. हालांकि, सैन्य क्षमता के मामले में यह चीन से पिछड़ रहा है.
एशिया पावर इंडेक्स एशिया को ऑस्ट्रेलिया के लोवी इंस्टीट्यूट ने 2018 में लॉन्च किया था, जिसमें प्रशांत क्षेत्र के 27 देशों का मूल्यांकन करता है. एशिया पावर इंडेक्स में देशों का मूल्यांकन उनकी आर्थिक, रक्षा, कूटनीतिक और अन्य शक्तियों के आधार पर किया जाता है. एशिया पावर इंडेक्स 27 देशों और क्षेत्रों पर किए गए रिसर्च, इस आधार पर रैंक करता है कि उनके पास क्या है? और वह अपने पास मौजूद संसाधनों का क्या उपयोग करते हैं? यह रैंकिंग पश्चिम में पाकिस्तान से लेकर उत्तर में रूस और प्रशांत महासागर में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका तक फैली हुई है.