Aaj ki Taaza Khabar: अफगानिस्तान में फिर हिली धरती, पिछले भूकंप में 2100 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत; 5 सितंबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 5 सिंतबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Sept 2025 11:42 PM IST


Live Updates
2025-09-05 18:09 GMT

अफगानिस्तान में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप 

अफगानिस्तान में शुक्रवार रात 10:55 बजे 5.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे पूर्वी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम झटके महसूस किए गए. हालांकि इस बार कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन यह भूकंपीय गतिविधि हाल ही में आई विनाशकारी भूकंपों के बाद आई है. पिछला बड़ा भूकंप 31 अगस्त 2025 को रात 11:47 बजे आया था, जिसकी तीव्रता 6.0 थी और इसका केंद्र कुनार प्रांत के नुर्गल जिले में था. इस भूकंप में 2,217 से अधिक लोग मारे गए, 4,000 से अधिक घायल हुए और 6,700 से ज्यादा घर नष्ट हो गए थे. इसके बाद से लगातार आफ्टरशॉक्स ने राहत कार्यों में बाधा डाली है और मानवीय संकट को और बढ़ा दिया है.

अफगानिस्तान की भूकंपीय स्थिति को देखते हुए, विशेषज्ञों का कहना है कि यह क्षेत्र हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला के सक्रिय भूकंपीय जोन में स्थित है, जहां प्लेट टेक्टोनिक गतिविधि के कारण भूकंपों की संभावना बनी रहती है।

2025-09-05 16:48 GMT

 1946 में हुए हिंदू नरसंहार को छुपाने की ज़रूरत नहीं है: शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि फिल्म ‘The Bengal Files’ भले ही राज्य के सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन यह हर मोबाइल फोन तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि 1946 में हुए हिंदू नरसंहार को छुपाने की ज़रूरत नहीं है. अधिकारी ने कहा, “1946 के कलकत्ता किलिंग्स और नोआखाली नरसंहार को गोपाल मुखर्जी ने रोका था. आज की पीढ़ी को उस समय की सच्चाई जाननी चाहिए.”

2025-09-05 16:04 GMT

शिक्षा पर GST नहीं लगना चाहिए: यूट्यूबर खान सर

GST Reforms पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, " हम प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहते हैं कि संस्थानों में दी जाने वाली अच्छी शिक्षा पर भी 18% GST लगाया जाता है. मेरी राय में, शिक्षा पर GST नहीं लगना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि अगली बार जब प्रधानमंत्री लाल किले से भाषण देंगे, तो वे होली का तोहफा देने पर विचार करेंगे, जैसा उन्होंने इस बार दिवाली पर किया... विलासिता की वस्तुओं पर GST बढ़ाना एक अच्छा कदम है."

2025-09-05 16:00 GMT

ट्रंप, उनके सलाहकारों और अन्य सरकारी विभागों के नेताओं के बीच गहरा मतभेद है: माइकल कुगेलमैन

हाल ही में भारत को लेकर अमेरिकी अधिकारियों की टिप्पणियों पर साउथ एशिया एनालिस्ट माइकल कुगेलमैन ने कहा कि व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके करीबी सलाहकारों तथा अन्य सरकारी विभागों के नेताओं के बीच गहरा मतभेद है. कुगेलमैन के मुताबिक, भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाज़ी ज्यादातर ट्रंप और उनके शीर्ष सलाहकारों से आ रही है, जबकि बाकी विभागों में ऐसा रुख नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की बयानबाज़ी भारत-अमेरिका संबंधों के लिए नुकसानदेह है और दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी पर नकारात्मक असर डालती है.

2025-09-05 15:55 GMT

NIA ने 2025 अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के एक वांछित आतंकी को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मार्च 2025 में हुए अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के एक वांछित आतंकी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शरणजीत कुमार उर्फ सनी के रूप में हुई है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला के क़ादियां स्थित गांव भैनी बंगड़ का रहने वाला है. NIA के मुताबिक, शरणजीत को शुक्रवार को बिहार के गया से गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया है कि वह हमले की साज़िश और उसे अंजाम देने दोनों में सक्रिय रूप से शामिल था. यह हमला 15 मार्च 2025 की सुबह अमृतसर के मंदिर में हुआ था. एजेंसी का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी इस आतंकी नेटवर्क को उजागर करने में बड़ी सफलता है.

2025-09-05 14:42 GMT

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत अचानक बिगड़ी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. दो दिनों से अस्वस्थ चल रहे मान घर पर दवाइयों के सहारे आराम कर रहे थे, लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल चिकित्सकों की टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है.

2025-09-05 14:11 GMT

 ज्ञानवापी, काशी और मथुरा पर पूरी चर्चा होनी चाहिए: शाहनवाज़ हुसैन

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और इस्लामिक स्कॉलर मौलाना महमूद मदनी के बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी, काशी और मथुरा पर पूरी चर्चा होनी चाहिए. मौलाना महमूद मदनी आज यह बात कह रहे हैं क्योंकि वह मौलाना हैं, लेकिन यह बहुत देर से कहा गया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद को पहले संवाद से पीछे नहीं हटना चाहिए था. शाहनवाज़ हुसैन ने आगे कहा कि आरएसएस सरसंघचालक ने साफ किया था कि काशी और मथुरा को लेकर आंदोलन नहीं होगा, लेकिन समाधान जरूर तलाशा जाएगा. इसी के जवाब में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अब बातचीत के लिए तैयार होने की बात कही है.

2025-09-05 13:35 GMT

Justice Shree Chandrashekhar बने Bombay High Court के नए मुख्य न्यायाधीश

बॉम्बे हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री चंद्रशेखर ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल और एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई. इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जस्टिस चंद्रशेखर को बधाई दी. जस्टिस श्री चंद्रशेखर ने इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दी हैं. अपने लंबे न्यायिक करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं और न्यायपालिका में उनकी छवि एक सख्त और निष्पक्ष जज के तौर पर रही है. बॉम्बे हाईकोर्ट देश के सबसे पुराने और प्रमुख उच्च न्यायालयों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में संवैधानिक और जनहित के अहम मामलों की सुनवाई होती है. जस्टिस चंद्रशेखर के कार्यभार संभालने के साथ ही न्यायपालिका से जुड़ी उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

2025-09-05 13:04 GMT

तेज प्रताप यादव का दावा - "मेरे साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं, स्मार्ट विलेज बनाना मेरा वादा"

राज्य के पूर्व मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग लगातार उनके साथ जुड़ रहे हैं और वे ग्रामीण विकास को नई दिशा देंगे. तेज प्रताप ने वादा किया कि आने वाले समय में उनकी प्राथमिकता "स्मार्ट विलेज" बनाने की होगी, जिससे गांवों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा सके. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को गांव-गांव तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है. यादव ने ग्रामीण युवाओं से आह्वान किया कि वे उनके साथ मिलकर इस मिशन में भाग लें और बिहार को नए विकास मॉडल की ओर ले जाएं.

2025-09-05 11:59 GMT

तेजस्वी यादव ने केरल कांग्रेस के विवादित ट्वीट की निंदा की, बोले - "हम इसका समर्थन नहीं करते"

RJD नेता तेजस्वी यादव ने केरल कांग्रेस के विवादित ट्वीट “B for Beedi and B for Bihar…” पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह गलत ट्वीट था. हम इसका समर्थन नहीं करते." उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी इस प्रकार के संदेशों से सहमत नहीं है और इसे तुरंत हटाना ही सही कदम था. तेजस्वी यादव ने बताया कि राजनीतिक विवादों में इस तरह के ट्वीट से गलत संदेश जाता है और पार्टी समाज में समानता और सम्मान के मूल्यों का समर्थन करती है.

Similar News