Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर, बारिश और हथिनी कुंड से छोड़े पानी से हालात बिगड़े

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 5 सिंतबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Sept 2025 11:20 AM IST


Live Updates
2025-09-05 05:50 GMT

अनंत चतुर्दशी से पहले मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

अनंत चतुर्दशी से ठीक पहले मुंबई पुलिस को बम धमाके की धमकी मिली है. इसके बाद पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी गुप्त संदेश के ज़रिये दी गई है. मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाकों और गणेश विसर्जन मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDDS) और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. इस बीच पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

2025-09-05 05:29 GMT

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर, बारिश और हथिनी कुंड से छोड़े पानी से हालात बिगड़े

लगातार दिल्ली-एनसीआर में बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते यमुना नदी इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ड्रोन विजुअल्स में यमुना बाजार क्षेत्र में पानी का फैलाव और कई जगहों पर जलभराव साफ तौर पर देखा जा सकता है.

2025-09-05 05:26 GMT

पटना में जेडीयू का दावा: '2025 से 30 तक फिर से नीतीश, विपक्ष एक सीट को तरसेगा'

जेडीयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन लगातार आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए इतिहास रचेगा और कोई भी ताकत उनके लक्ष्य "2025 से ’30, फिर से नीतीश" को रोक नहीं सकती. कुशवाहा ने आगे कहा कि इस बार का माहौल ऐसा है कि विपक्ष को एक सीट के लिए भी तरसना पड़ेगा.

2025-09-05 05:24 GMT

मुंबई में पहली Tesla कार की डिलीवरी, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक बने पहले ग्राहक

'Tesla Experience Centre' बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई से पहली Tesla Model Y कार की डिलीवरी राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक को की गई. यह देश का पहला Tesla Experience Centre है, जिसका उद्घाटन इसी साल 15 जुलाई को किया गया था.

2025-09-05 05:03 GMT

सरवणा गोल्ड पैलेस केस: PMLA कोर्ट ने एक्सिस बैंक को लौटाई 70 करोड़ की संपत्ति

चेन्नई की PMLA कोर्ट ने सरवणा स्टोर्स (गोल्ड पैलेस) मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए एक्सिस बैंक की याचिका मंजूर कर ली है. कोर्ट ने बैंक को 70 करोड़ रुपये की वह संपत्ति वापस दिलाई है, जिसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अटैच किया था.

अधिकारियों के मुताबिक, एक्सिस बैंक ने सरवणा स्टोर्स को 118.88 करोड़ रुपये का लोन दिया था, जिसके लिए कंपनी ने अपनी पहले से खरीदी गई अचल संपत्तियों को गिरवी रखा था. लेकिन 2019 में यह लोन NPA हो गया. फॉरेंसिक ऑडिट में कंपनी के फर्जी बैलेंस शीट बनाने का खुलासा हुआ था.

2025-09-05 03:56 GMT

तेजस्वी का हमला: "वाह मोदी जी वाह! बिहार बंद में भी बुला लेते भाड़े के लोग

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि, वाह मोदी जी वाह! काश! रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते। जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते है ऐसे ही बंद के लिए पुलिस को ही बोल देते वो ही ट्रैफिक रुकवा देते. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने कल #बिहार में दुनिया भर की गुंडागर्दी की। भाजपाई गुंडों ने सरेआम महिलाओं को पीटा, शिक्षिकाओं को पीटा, गर्भवती महिलाओं को रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, एम्बुलेंस को रोका, शहीद के परिजनों को पीटा लेकिन फिर भी ये नकारे लोग पंचायत तो छोड़िए एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए! धिक्कार है!

उन्होंने आगे लिखा कि, बीजेपी की गुंडई पर गोदी मीडिया को सांप सूंघ गया। बेचारों ने इस पर कोई डिबेट नहीं की. विपक्ष के बंद में कोई छींक भी देता तो इनके स्टूडियो में जातिवादी तूफान आ जाता, इनकी पत्रकारिता पर मोर नाचता लेकिन बेचारे बीजेपी की विफलता से सदमें में है. गुजरात के रहने वाले मोदी जी ने वोट की खेती के लिए बिहार बंद में आम बिहारियों को परेशान करने का मस्ती भरा निर्णय ले लिया. शायद अभी उन्हें बढ़िया स्क्रिप्ट के साथ और अधिक टेसू बहाने होंगे.

2025-09-05 03:31 GMT

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पेरियार का चित्र अनावरण

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में समाज सुधारक पेरियार का चित्र अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, “जिस तरह तिरुवल्लुवर का तिरुक्कुरल तमिल में लिखा जाने के बावजूद एक वैश्विक नैतिक ग्रंथ है, उसी तरह पेरियार के विचार पूरी मानवता के हैं. दुनिया को सामाजिक न्याय और आरक्षण जैसी नीतियों को अपनाना चाहिए, जैसे तमिलनाडु ने किया है, ताकि हाशिये पर खड़े समुदायों को उठाया जा सके.'

स्टालिन ने आगे कहा कि, 'ऑक्सफोर्ड में पेरियार का चित्र अनावरण करना जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. यह संस्था ज्ञान, मानवाधिकार और गरिमा का प्रतीक है। आज यह साबित हो गया है कि पेरियार की तर्कवादी रोशनी अब तमिलनाडु की सीमाओं से निकलकर पूरी दुनिया में फैल चुकी है. अगर कोई पूछे कि पेरियारवाद का अर्थ क्या है, तो हमें उन्हें इसके मूल सिद्धांत बताने होंगे – आत्मसम्मान, तर्कवाद, सामाजिक न्याय, लैंगिक समानता, भाईचारा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, धर्मनिरपेक्ष राजनीति, महिलाओं की मुक्ति और मानव गरिमा.

2025-09-05 02:55 GMT

शिक्षक दिवस पर PM मोदी का संदेश: "शिक्षक ही मजबूत और उज्ज्वल भविष्य की नींव"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की निष्ठा और समर्पण ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है. मोदी ने खासतौर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर याद किया और उन्हें एक महान विद्वान व शिक्षक बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की करुणा और विद्यार्थियों के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है.

2025-09-05 02:34 GMT

भद्रवाह में सेना का कमाल : बादल फटने से कटे गांवों को 18 घंटे में अस्थायी पुल बनाकर जोड़ा

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से सैकड़ों ग्रामीणों की जान मुश्किल में पड़ गई. बेजा गांव में आई इस आपदा ने सड़कों और पुलों को पूरी तरह बहा दिया, जिससे बुटला, बेजा, श्रेखी और कटयारा गांव का मुख्य कस्बे से संपर्क टूट गया. स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करके भोजन, दवाइयां और रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए भद्रवाह पहुंचने को मजबूर हो गए. हालात गंभीर होते देख भारतीय सेना की 4 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट सक्रिय हुई और राहत कार्य शुरू किए. सिर्फ 18 घंटे के भीतर जवानों ने लकड़ी का अस्थायी पुल तैयार कर दिया, जिससे ग्रामीणों को सुरक्षित आवाजाही का रास्ता मिल गया. ग्रामीणों ने भारतीय सेना के इस प्रयास को "नई ज़िंदगी देने वाला कदम" बताते हुए उनका आभार जताया.

2025-09-05 02:20 GMT

यमुना नदी उफान पर, NCR के कई इलाके डूबे

भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से एनसीआर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. नोएडा सेक्टर-135 से आई तस्वीरों में पानी सड़कों और रिहायशी इलाकों तक घुसा दिख रहा है.

Similar News