तेजस्वी यादव ने केरल कांग्रेस के विवादित ट्वीट की... ... Aaj ki Taaza Khabar: अफगानिस्तान में फिर हिली धरती, पिछले भूकंप में 2100 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत; 5 सितंबर की बड़ी खबरें

तेजस्वी यादव ने केरल कांग्रेस के विवादित ट्वीट की निंदा की, बोले - "हम इसका समर्थन नहीं करते"

RJD नेता तेजस्वी यादव ने केरल कांग्रेस के विवादित ट्वीट “B for Beedi and B for Bihar…” पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह गलत ट्वीट था. हम इसका समर्थन नहीं करते." उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी इस प्रकार के संदेशों से सहमत नहीं है और इसे तुरंत हटाना ही सही कदम था. तेजस्वी यादव ने बताया कि राजनीतिक विवादों में इस तरह के ट्वीट से गलत संदेश जाता है और पार्टी समाज में समानता और सम्मान के मूल्यों का समर्थन करती है.

Update: 2025-09-05 11:59 GMT

Linked news