Justice Shree Chandrashekhar बने Bombay High Court... ... Aaj ki Taaza Khabar: अफगानिस्तान में फिर हिली धरती, पिछले भूकंप में 2100 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत; 5 सितंबर की बड़ी खबरें

Justice Shree Chandrashekhar बने Bombay High Court के नए मुख्य न्यायाधीश

बॉम्बे हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री चंद्रशेखर ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल और एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई. इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जस्टिस चंद्रशेखर को बधाई दी. जस्टिस श्री चंद्रशेखर ने इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दी हैं. अपने लंबे न्यायिक करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं और न्यायपालिका में उनकी छवि एक सख्त और निष्पक्ष जज के तौर पर रही है. बॉम्बे हाईकोर्ट देश के सबसे पुराने और प्रमुख उच्च न्यायालयों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में संवैधानिक और जनहित के अहम मामलों की सुनवाई होती है. जस्टिस चंद्रशेखर के कार्यभार संभालने के साथ ही न्यायपालिका से जुड़ी उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

Update: 2025-09-05 13:35 GMT

Linked news