Aaj ki Taaza Khabar: पीएम मोदी वोट चोर हैं, इसलिए चुप हैं.. मोतिहारी में बोले राहुल गांधी; 28 अगस्त की बड़ी खबरें

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 29 Aug 2025 12:24 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 28 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-08-28 17:14 GMT

वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है, इसलिए अभद्र भाषा का ले रहे सहारा: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन के नेताओं ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे राजनीति का स्तर बेहद गिरा है. मौर्य ने कहा,  यह केवल प्रधानमंत्री मोदी का नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का अपमान है. कांग्रेस और आरजेडी के पास कोई ठोस योजना नहीं है, इसलिए वह सिर्फ गालियां और आरोप लगा रहे हैं. उनकी यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है, इसलिए वे अब दुरुपयोग और अभद्र भाषा का सहारा ले रहे हैं.  

2025-08-28 16:01 GMT

हमारी लड़ाई बिहार में व्यवस्था बदलने की है: प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गया में कहा, "हमारी लड़ाई आरजेडी से नहीं है. हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है. ये लड़ाई बिहार में व्यवस्था बदलने की है. ये बिहार के बच्चों की शिक्षा और रोज़गार के लिए है."

2025-08-28 15:42 GMT

PM और उनकी मां पर नारेबाजी 140 करोड़ भारतीयों का अपमान: सीएम योगी

लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा (बिहार) में INDIA ब्लॉक के एक कार्यक्रम से जुड़े वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी. वीडियो में पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित आपत्तिजनक नारेबाजी दिखाई गई. योगी ने इसे 'गिरती हुई राजनीति का प्रतीक' बताते हुए कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कठिनाइयों के बावजूद मां के आशीर्वाद से जीवन समर्पित किया है और आज वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. योगी ने कांग्रेस और आरजेडी से माफी की मांग की और कहा कि बिहार की जनता इन्हें जवाब देगी.

2025-08-28 15:39 GMT

 देश की 500 बड़ी कंपनियों में एक भी CEO दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग से नहीं है

राहुल गांधी ने कहा कि देश की 500 बड़ी कंपनियों में एक भी CEO दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग से नहीं है.  वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इलाज सरकार की जिम्मेदारी है, न कि बिजनेसमैन की. राहुल वेन निजी अस्पताल मालिकों की लिस्ट मांगते हुए सवाल किया कि कितने दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग से हैं? उन्होंने कहा कि देश में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग 90% हैं, लेकिन उनकी भागीदारी नगण्य है।

2025-08-28 15:02 GMT

'वोट चोर' वाले आरोप पर PM की चुप्पी पर सवाल, राहुल बोले- हमने उन्हें पकड़ लिया है

मोतिहारी (बिहार) में एक रैली के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री को 'वोट चोर' कह रहा हूं तो वह चुप क्यों हैं? राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे रहे क्योंकि प्रधानमंत्री वोट चोर हैं और उन्हें पता है कि हमने उन्हें पकड़ लिया है. 

2025-08-28 14:42 GMT

असम पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

2025-08-28 14:32 GMT

बीजेपी नेता चुनाव आयोग का बचाव क्यों कर रहा है, सचिन पायलट ने पूछा सवाल

बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि आयोग वोट चोरी क्यों होने दे रहा है और सबूत देने से क्यों बच रहा है. पायलट ने मांग की कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए और इसी उद्देश्य से राहुल गांधी व INDIA गठबंधन के नेता बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता चुनाव आयोग का बचाव क्यों कर रहे हैं, यह भी जनता को सोचना चाहिए.

2025-08-28 13:54 GMT

केरल में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

केरल के कासरगोड के थलप्पडी में कर्नाटक आरटीसी की एक बस के वेटिंग शेड और एक ऑटोरिक्शा से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ऑटोरिक्शा चालक और ऑटो में सवार यात्री शामिल हैं. बस स्टॉप पर बस का इंतज़ार कर रहे दो लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. हादसे में कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ. बस मंगलुरु से कासरगोड आ रही थी. यह जानकारी मंजेश्वर विधायक अशरफ ने दी.

2025-08-28 13:51 GMT

संघ ने विभाजन का विरोध नहीं किया, यह गलत जानकारी है: मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यह गलत जानकारी है कि संघ ने विभाजन का विरोध नहीं किया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ ने विरोध किया था, लेकिन उस समय उसके पास इतनी शक्ति नहीं थी कि निर्णय को रोक सके. भागवत ने कहा कि अखंड भारत एक सच्चाई है और यह विचार आज भी संघ की सोच का हिस्सा है.

2025-08-28 13:43 GMT

आरएसएस से दूर भागने वालों की संघ मदद नहीं करता: मोहन भागवत

दिल्ली में एक सवाल के जवाब में कि आरएसएस भाजपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों को समर्थन क्यों नहीं करता, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संगठन उन लोगों की मदद करता है जो अच्छे काम के लिए सहायता मांगते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई उनसे दूर भागता है तो उसे मदद नहीं मिलती, इसमें वे कुछ नहीं कर सकते. भागवत ने स्पष्ट किया कि देश चलाने या किसी पार्टी का अच्छा काम करने में अगर मदद की जरूरत हो तो स्वयंसेवक आगे बढ़ते हैं. उनका कहना था कि आरएसएस पूरे समाज को अपना मानता है और अच्छे कार्यों में सहयोग देने में कोई हिचक नहीं रखता.

Similar News