आरएसएस से दूर भागने वालों की संघ मदद नहीं करता:... ... Aaj ki Taaza Khabar: पीएम मोदी वोट चोर हैं, इसलिए चुप हैं.. मोतिहारी में बोले राहुल गांधी; 28 अगस्त की बड़ी खबरें
आरएसएस से दूर भागने वालों की संघ मदद नहीं करता: मोहन भागवत
दिल्ली में एक सवाल के जवाब में कि आरएसएस भाजपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों को समर्थन क्यों नहीं करता, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संगठन उन लोगों की मदद करता है जो अच्छे काम के लिए सहायता मांगते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई उनसे दूर भागता है तो उसे मदद नहीं मिलती, इसमें वे कुछ नहीं कर सकते. भागवत ने स्पष्ट किया कि देश चलाने या किसी पार्टी का अच्छा काम करने में अगर मदद की जरूरत हो तो स्वयंसेवक आगे बढ़ते हैं. उनका कहना था कि आरएसएस पूरे समाज को अपना मानता है और अच्छे कार्यों में सहयोग देने में कोई हिचक नहीं रखता.
Update: 2025-08-28 13:43 GMT