देश की 500 बड़ी कंपनियों में एक भी CEO दलित,... ... Aaj ki Taaza Khabar: पीएम मोदी वोट चोर हैं, इसलिए चुप हैं.. मोतिहारी में बोले राहुल गांधी; 28 अगस्त की बड़ी खबरें
देश की 500 बड़ी कंपनियों में एक भी CEO दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग से नहीं है
राहुल गांधी ने कहा कि देश की 500 बड़ी कंपनियों में एक भी CEO दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग से नहीं है. वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इलाज सरकार की जिम्मेदारी है, न कि बिजनेसमैन की. राहुल वेन निजी अस्पताल मालिकों की लिस्ट मांगते हुए सवाल किया कि कितने दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग से हैं? उन्होंने कहा कि देश में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग 90% हैं, लेकिन उनकी भागीदारी नगण्य है।
Update: 2025-08-28 15:39 GMT