IIT मद्रास का रिकॉर्ड प्लेसमेंट, हांगकांग से आया 4.3 करोड़ रुपये का ऑफर
IIT Madras: आईआईटी मद्रास के एक छात्र को 4.3 करोड़ रुपये का भारी ऐन्यूअल सैलरी पैक की पेशकश की है. दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, गुवाहाटी, खड़गपुर के आईआईटी में अंतिम प्लेसमेंट अभियान रविवार यानी 1 दिसंबर से शुरू हुआ.;
IIT Madras: 'आईटी क्षेत्र में नौकरियों' का विषय एक बार फिर ध्यान आकर्षित कर रहा है. देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT मद्रास इस बार अपने रिकॉर्ड प्लेसमेंट के लिए सुर्खियों में है. ये संस्थान देश-विदेश से भारी पैकेज के लिए मशहूर है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक स्टूडेंट को 4.3 करोड़ का ऑफर किया गया है.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (Jane Street) ने IIT Madras के 2025 बैच के लिए बेस, फिक्स्ड बोनस और स्थानांतरण सहित 4.3 करोड़ रुपये का हाइअस्ट ऐन्यूअल सैलरी ऑफर किया है. स्टूडेंट को चीन के हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर पोस्ट का ऑफर मिला है.
प्लेसमेंट सीज़न का सबसे बड़ा ऑफर
स्टूडेंट को मिला यह इस प्लेसमेंट सीज़न का सबसे बड़ा ऑफर भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च आवृत्ति ट्रेडिंग फर्म की ओर से यह प्रस्ताव प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के माध्यम से आईआईटी मद्रास के एक कंप्यूटर विज्ञान के छात्र को दिया गया था।. यह छात्र चुनिंदा आईआईटी में से एक है, जिसने पहले जेन स्ट्रीट में इंटर्नशिप की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक , ब्लैकरॉक, ग्लीन, दा विंची जैसी कई प्रतिष्ठित फर्मों ने पहले पुराने आईआईटी में अच्छे पैकेज की पेशकश की है. इसके अलावा, एपीटी पोर्टफोलियो और रूब्रिक ने 1.4 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज प्रस्तावित किया है, जबकि डेटाब्रिक्स, एबुलिएंट सिक्योरिटीज और आईएमसी ट्रेडिंग ने 1.3 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज की पेशकश की है. इसके अलावा 13 छात्रों को विदेशों में नौकरी मिली है.
प्लेसमेंट में आ रही है कई दिग्गज कंपनियां
दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, गुवाहाटी, खड़गपुर के आईआईटी में अंतिम प्लेसमेंट अभियान रविवार यानी 1 दिसंबर से शुरू हुआ. प्लेसमेंट में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, बजाज ऑटो आदि शामिल हैं.