IBPS भर्ती 2025: असिस्टेंट (स्केल I, II, III) पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी जानकारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने असिस्टेंट (स्केल I, II और III) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 13,217 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2025 है. असिस्टेंट ग्रेड-B के लिए आयु सीमा 18-28 वर्ष और ऑफिसर ग्रेड-A के लिए 18/21-40 वर्ष निर्धारित है.;

( Image Source:  Sora_ AI )

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने असिस्टेंट पदों (स्केल I, II और III) के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 13,217 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 21 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह मौका बैंकिंग करियर की दिशा में कदम बढ़ाने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है.

IBPS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु, शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले सभी नियम और पात्रता शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

आयु सीमा और पात्रता

  • असिस्टेंट ग्रेड-B: न्यूनतम आयु 18 वर्ष, अधिकतम आयु 28 वर्ष.
  • ऑफिसर ग्रेड-A: न्यूनतम आयु 18/21 वर्ष, अधिकतम आयु 30/40 वर्ष.
  • आरक्षण और आयु छूट-
  • SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट.
  • OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री पूरी की हो. इसके अलावा उम्मीदवार के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं और कार्यानुभव भी होना आवश्यक है.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग- ₹850

SC/ST और दिव्यांग- ₹175

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर ही आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा-

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)-

रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पर आधारित 80 बहुविकल्पीय प्रश्न. कुल अंक- 80, मुख्य परीक्षा (Mains)- प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

Similar News