NIRF India Rankings 2025: IIT मद्रास का दबदबा कायम, IISc बेंगलुरु और JNU टॉप में शामिल; जानें टॉप 10 संस्थानों की लिस्ट
NIRF India Rankings 2025 घोषित हो गई हैं. IIT Madras ने लगातार सातवीं बार ओवरऑल कैटेगरी में टॉप किया और इंजीनियरिंग में अपनी 10 साल की बादशाहत बरकरार रखी. वहीं, IISc Bengaluru को देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया. जानिए टॉप 10 संस्थानों की पूरी लिस्ट और नए पैरामीटर, जिनके आधार पर 16 कैटेगरी में शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन किया गया है.
भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को मापने का सबसे बड़ा पैमाना माने जाने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने अपनी बादशाहत कायम रखी है और लगातार सातवें साल देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुना गया है. इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी IIT मद्रास ने लगातार 10वीं बार टॉप पोज़िशन हासिल की है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार (4 सितंबर) को NIRF इंडिया रैंकिंग्स 2025 जारी की. यह इस रैंकिंग का 10वां संस्करण है. हर साल की तरह इस बार भी रैंकिंग छात्रों, शोधकर्ताओं और नीति-निर्माताओं के लिए अहम संकेतक साबित होगी.
यूनिवर्सिटी कैटेगरी में IISc बेंगलुरु का दबदबा
जहां IIT मद्रास ने ओवरऑल और इंजीनियरिंग में टॉप किया, वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु को देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया. यूनिवर्सिटी कैटेगरी में इसके बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन का नाम रहा.
ओवरऑल टॉप 10 संस्थानों की लिस्ट
NIRF 2025 की ओवरऑल कैटेगरी में टॉप 10 संस्थानों की लिस्ट इस प्रकार है:
- IIT मद्रास
- IISc बेंगलुरु
- IIT बॉम्बे
- IIT दिल्ली
- IIT कानपुर
- IIT खड़गपुर
- IIT रुड़की
- एम्स दिल्ली
- JNU दिल्ली
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
नई पैरामीटर और शिक्षा नीति से तालमेल
इस बार की रैंकिंग में मूल्यांकन के लिए नए पैरामीटर शामिल किए गए हैं. इनमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020, भारतीय ज्ञान प्रणाली (Indian Knowledge Systems) और क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग जैसे मानदंड जोड़े गए. 2025 की रैंकिंग 16 कैटेगरीज में जारी की गई, जिससे भारत की शिक्षा व्यवस्था की विविधता को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया गया.
इंजीनियरिंग में IITs की बादशाहत
इंजीनियरिंग कैटेगरी में IITs का दबदबा बरकरार रहा. IIT मद्रास के बाद IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली ने टॉप पोज़िशन हासिल की. NIRF के अनुसार, संस्थानों का मूल्यांकन टीचिंग क्वालिटी, रिसर्च आउटपुट, ग्रेजुएशन आउटकम, इन्क्लूसिविटी और सामाजिक धारणा जैसे प्रमुख मानकों पर किया गया है.
क्यों अहम हैं NIRF रैंकिंग्स?
NIRF रैंकिंग्स अब भारत में शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का पैमाना बन चुकी हैं. ये रैंकिंग छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए सही संस्थान चुनने में मददगार होती हैं. साथ ही नीति-निर्माण और शैक्षणिक सुधारों के लिए भी यह डेटा अहम भूमिका निभाता है.
IIT मद्रास की निरंतर सफलता
IIT मद्रास की लगातार शीर्ष पर बने रहने की उपलब्धि उसके नवाचार, अनुसंधान और गुणवत्ता शिक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती है. 2015 में HRD मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय) द्वारा शुरू की गई इस पहल ने उच्च शिक्षा के लिए एक पारदर्शी और विश्वसनीय फ्रेमवर्क उपलब्ध कराया है. IIT मद्रास का प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि भारतीय शिक्षा संस्थान वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं.





