'मुझे उपमा नहीं बिरयानी चाहिए', बच्चे की डिमांड पर आंगनवाड़ी का मेन्यू बदलने की तैयारी

केरल के एक बच्चे ने आंगनवाड़ी में मेन्यू को लेकर फरमाइश की है. बच्चे ने कहा कि उसे उपमा नहीं चाहिए. इसके बजाय वह बिरयानी और चिकन फ्राई चाहता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद केरल की वीना जॉर्ज ने मेन्यू का रिव्यू करने और इसे बदलने के लिए कहा है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Feb 2025 12:53 PM IST

आपने शाहरुख खान की फिल्म का डायलॉग तो जरूर सुना होगा, जिसमें वह कहते हैं 'अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है'. यह बात कहीं न कहीं सच है. केरल के रहने वाले एक छोटे से बच्चे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. इस बच्चे का बिरयानी के लिए प्यार की फरमाइश ने सभी का दिल जीत लिया.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आंगनवाड़ी में पढ़ने वाला एक बच्चा बिरयानी की डिमांड करता है. शंकु नाम के इस बच्चे को बिरयानी पसंद है, लेकिन आंगनवाड़ी में उपमा दिया जाता है. इसलिए वह चाहता है कि आंगनवाड़ी में बिरयानी और पोरिचा कोझी (चिकन फ्राई) दिया जाए. अब इस वीडियो के बाद मेन्यू में बदलाव की जाने की बात कही जा रही है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

सरकार तक पहुंची बात

यह वीडियो शंकु की मां ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसके बाद कई यूजर्स ने इस डिमांड की तारीफ की. वहीं, कई लोगों ने बच्चे की इस प्यारी सी बात को सपोर्ट किया और इसके बारे में राज्य सरकार को बताया. इसके बाद यह वीडियो केरल की स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज ने देखा.

बदला जाएगा मेन्यू

इस वीडियो पर मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने कहा कि आंगनवाड़ी मेन्यू का रिव्यू कर इसमें बिरयानी शामिल की जाएगी. साथ ही, उन्होंने शंकु की मां और आंगनवाड़ी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं. इसके अलावा, उन्होंने ने बताया कि आंगनवाड़ी के जरिए जो खाना दिया जाता है, उसका उद्देशय बच्चों को पौष्टिक भोजन देना है. इस सरकार के तहत आंगनवाड़ी में अंडा और दूध भी दिया जाता है.

वायरल हो गया शंकु 

इस वायरल वीडियो में छोटा शंकु एक छोटा हेलमेट पहने हुए दिखाई दे रहा है और ऐसा लग रहा है कि वह अपनी बाइक से खेल रहा था. इस पर शंकु की मां ने कहा कि जब से वीडियो वायरल हुआ है, तब से कई लोगों ने उन्हें फोन करके शंकु के लिए बिरयानी की पेशकश की है. 

Similar News