Begin typing your search...

शादी में खाने को लेकर छिड़ गई लड़ाई, मंडप छोड़ पुलिस थाने में हुए सात फेरे

गुजरात के सूरत से अजीबोगरीब मामला सामने आया. दरअसल सूरत में एक शादी को रुकवा दिया गया. इसके पीछे का कारण क्योंकी दुल्हन के परिवार द्वारा खाना परोसने में कमी हुई. दोनों परिवारों में बहस हुई. दिलचस्प बात है कि दोनों की शादी तो हुई लेकिन मंडप में नहीं पुलिस थाने में दुल्हन ने पुलिस की मदद ली. जिसके बाद दोनों की शादी की रस्में थाने में पूरी हुईं.

शादी में खाने को लेकर छिड़ गई लड़ाई, मंडप छोड़ पुलिस थाने में हुए सात फेरे
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 4 Feb 2025 12:35 PM IST

गुजरात के सूरत में एक शादी को रोक दिया. शायद कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएं. जानकारी के अनुसार शादी में खाने की कमी के कारण रस्मों को रोक दिया गया. अब क्योंकी बीच रस्मों के शादी को रोका गया तो मामला पुलिस तक जा पहुंचा. दुल्हन ने थाने में पहुंचकर अपनी शादी की रस्मों को पूरा किया. थाने में दुल्हन ने पूरी सच्चाई बताई.

पुलसि को बताया गया कि दुल्हा शादी करना चाहता है लेकिन उसके परिवार ये रिश्ता नहीं चाहता वो इसे तोड़ देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने रस्मों को रोक दिया. हालांकि दुल्हन की पूरी बात सुनकर पुलिस ने मामले में दखल दिया और शादी करवाई.

बिहार के रहने वाले हैं दूल्हा-दुल्हन

जानकारी के अनुसार दूल्हा और दुल्हन दोनों बिहार के रहने वाले हैं. राहुल और अंजलि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. शादी लक्ष्मी हॉल में आयोजित की गई. बताया गया कि लगभग सभी रस्मों को पूरा कर लिया गया लेकिन महतो के परिवार ने बवाल कर दिया शादी में खाने की मकी को लेकर जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन थाने में पहुंचे.

डीसीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि जब दोनों थाने में पहुंचे तो उन्होंने बताया कि सभी रस्में पूरी थी सिर्फ जय माला की रस्म बाकी थी.. उस दौरान दोनों परिवारों में खाने पर बहस छिड़ी. यहां तक की शादी से भी इनकार कर दिया गया. इसपर दुल्हन परेशान होकर थाने पहुंची और कहा कि वह शादी के लिए तैयार है लेकिन परिवार वाले नहीं तैयार. अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई गई.

परिजनों को बुलाया गया थाने

वहीं अधिकारियों ने दोनों के परिवारों को थाने में बुलवाया और सुलाह करवाई. मामले को सुलझाने की कोशिश की गई. दुल्हन ने कहा कि अगर वह बची हुई रस्मों को पूरा करने मंडप पहुंचेंगे तो विवाद हो सकता है. इस कारण दोनों को थाने में ही शादी की इजाजत दी गई. अधिकारियों का कहना है कि महिला को भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए मामले में दखल देने का फैसला लिया.

India News
अगला लेख