'मैं अब हिंदू हूं इसलिए ....' कृष्ण भक्ति से जुड़ा है पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की बेटी का नाम

हाल ही मां बनी सीमा हैदर ने पांचवी बार मां बनी है, उन्होंने 18 मार्च को बेटी को जन्म दिया है. यह सचिन मीना से उनका पहला बच्चा है. पकिस्तान से भारत आई सीमा के पहली शादी से चार बच्चे है. वहीं अब भारत में रहकर हिंदू धर्म अपना चुकी सीमा ने अपनी बेटी का हिंदू नाम रखा है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 March 2025 11:03 AM IST

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सचिन मीना 18 मार्च 2025 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि सचिन मीना से यह उनका पहला बच्चा है जबकि वह पहले से ही चार बच्चों की मां हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. नेपाल के रास्ते से भारत आई सीमा और सचिन ऑनलाइन गेम पबजी के दौरान उनकी बातचीत शुरू हुई थी.

कुछ ही समय में सचिन के प्यार में डूब चुकी सीमा अपने पहले पति को छोड़कर भारत आ गई. भारत के कई लोग सीमा के खिलाफ रहे और उसे पाकिस्तान वापस भेजने को विरोध करते रहे. वहीं अब यह जोड़ा अपनी बच्ची के चलते सुर्ख़ियों में है. अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में सीमा और सचिन अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है.

कृष्णा की भक्त पर रखा नाम 

उन्होंने कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त के नाम पर अपनी बेटी का नाम रखा है. हालांकि अभी तक नामकरण नहीं हुआ है लेकिन दोनों ने पहले ही से ही सोचा लिया है कि वह अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखेंगे. सस्पेंस को ज्यादा न बनाते हुए बता दें कि सचिन और सीमा ने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है. सीमा का कहना है कि असली नाम नामकरण के दौरान पंडित द्वारा तय किया जाएगा. सीमा ने कहा, 'मैं अब एक हिंदू बन चुकी हूं और कृष भगवान को मानती हूं इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है. जो भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त थी. 

Full View

PUBG से हुई थी मुलाकात 

पाकिस्तानी सीमा हैदर ने साल 2014 में गुलाम हैदर से शादी रचाई थी. जो साल 2019 में उसे और बच्चो को छोड़कर सऊदी काम के लिए चला गया था. इस बीच सीमा की मुलाकात भारतीय नागरिक सचिन मीना से PUBG में जहां दोनों अपना नंबर एक्सचेंज कर लिया और घंटो व्हाट्सअप पर बात करने लगे. 

पहली बार देखी थी यह रस्म 

बता दें कि सीमा अकेले नहीं बल्कि अपने पहले पति से हुए चार बच्चों के साथ आई थी. अब वह पांचवी बार मां बनी है जो सचिन का पहला बच्चा है. हिन्दू धर्म अपना चुकी सीमा डिलीवरी से पहले गोद भराई की रस्म की थी. जिससे सीमा बेहद खुश थी क्योंकि उनका कहना था कि उन्होंने गोद भराई की रस्म न पहले देखी न वह इसका हिस्सा बनी. सीमा की गोद भराई रबूपुरा में हुई थी जिसमें उनके वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह अपनी मां के साथ शामिल हुए. 

Similar News