Raja Raghuvanshi Murder Part-2: तेलंगाना में भी लव, धोखा और मर्डर; पत्नी ने प्रेमी संग रचा 'सोनम' जैसा ही खौफनाक प्लान

तेलंगाना और मेघालय में दो दिल दहला देने वाले मामलों में प्रेम और विश्वासघात ने हत्या का रूप ले लिया. तेलंगाना में एक नवविवाहित युवक की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या करवा दी, वहीं मेघालय में हनीमून पर गए युवक को उसकी पत्नी ने ₹50,000 में सुपारी देकर मरवा दिया. दोनों ही मामलों में पत्नियों ने अपने प्रेमियों को लोकेशन और जानकारी दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर केस की जांच तेज़ कर दी है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Jun 2025 11:09 PM IST

Contract Killing, Love Triangle Crime: प्रेम, विश्वास और शादी के रिश्ते को शर्मसार करती दो खौफनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें पत्नियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पतियों की हत्या करवा दी. एक मामला तेलंगाना से है, दूसरा मेघालय से.

तेलंगाना: शादी के 30 दिन बाद युवक की हत्या

राजवीधी, गडवाल (तेलंगाना) के रहने वाले जी. तेजेश्वर ने 18 मई को आंध्र प्रदेश के कल्लूर की रहने वाली त. सहस्र (ईश्वर्या) से शादी की थी. शादी से पहले फरवरी में लड़की कुछ दिन लापता रही, लेकिन बाद में आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर लौटी और युवक को शादी के लिए मना लिया. शादी के बाद ही तेजेश्वर को उसकी पत्नी की फोन पर चल रही गुप्त बातचीतों पर शक हुआ. 17 जून को तेजेश्वर एक जमीन सर्वे के बहाने कार में निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा. भाई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और 21 जून को उसका सड़ा-गला शव आंध्र के नंद्याल ज़िले की नहर से बरामद किया.

जांच में पता चला कि ईश्वर्या ने अपने प्रेमी थिरुमला राव (एक एनबीएफसी मैनेजर) के कहने पर हत्या की साजिश रची थी. तीन शूटर - नागेश, परशुराम और राजू को 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.  तेजेश्वर की गला रेतकर कार में हत्या की गई और शव को नहर में फेंक दिया गया. बताया जाता है कि राव पहले ईश्वर्या की मां के साथ रिलेशन में था, बाद में उसने ईश्वर्या के साथ भी संबंध बनाए.  पुलिस के मुताबिक, राव ने राजा रघुवंशी मर्डर केस की खबर पढ़ी और उसी तर्ज पर अपने तेजेश्वर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

मेघालय: हनीमून बना हत्या का जाल

दूसरी घटना मेघालय के शिलांग से सामने आई है. मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे थे, लेकिन सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा को पति की हत्या की सुपारी दे दी थी.  राज कुशवाहा अपने तीन साथियों, विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत, के साथ इंदौर से दिल्ली, फिर राजधानी एक्सप्रेस से गुवाहाटी और वहां से शिलांग पहुंचा. सोनम ने अपने ट्रैवल डिटेल्स और लोकेशन खुद भेजी, जिससे हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया. हत्या के लिए उसने 50,000 रुपये दिए थे. पुलिस अब सोनम की कॉल डिटेल्स और बैंक रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि उसके पूरे षड्यंत्र को उजागर किया जा सके.

यह दोनों घटनाएं रिश्तों की विश्वसनीयता और प्रेम की परिभाषा पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं. जब प्रेम ही हत्या का कारण बन जाए, तो इंसान किस पर भरोसा करे?

Similar News