तीसरी बार कैसे फडणवीस सीएम की कुर्सी तक पहुंचे? पत्नी अमृता ने खोले राज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, अमृता फडणवीस ने गुरुवार को उनकी राजनीतिक सफलता का श्रेय उनके धैर्य और दृढ़ता जैसे गुणों को दिया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि फडणवीस के छठी बार विधायक चुने जाने और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से उन्हें बेहद खुशी है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 Dec 2024 9:33 AM IST

लगातार तीसरी बार देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताते हुए उनकी पत्नी, अमृता फडणवीस ने उनके दो प्रमुख गुणों को उनकी सफलता की कुंजी बताया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में अमृता फडणवीस ने कहा, "धैर्य और दृढ़ता वे दो मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है.'

अमृता फडणवीस ने कहा कि वह देवेंद्र फडणवीस के छठी बार विधायक चुने जाने और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बेहद खुश हैं. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि इस सफलता के साथ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ता है, जिससे वह थोड़ा तनाव महसूस कर रही हैं. अमृता ने कहा, "देवेंद्र जी महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम करने के उद्देश्य से ही इस पद पर वापस आना चाहते थे.'

2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 'मी पुन्हा येईं' (मैं फिर आऊंगा) का नारा दिया था. हालांकि, 2019 में भाजपा को 105 सीटें मिलने के बावजूद शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने के कारण वे मुख्यमंत्री पद पर वापसी नहीं कर सके. उस समय राकांपा के अजित पवार गुट के समर्थन से बनी सरकार में फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में केवल 80 घंटे का कार्यकाल संभाला था, जिसमें अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया था. 

साल 2024 के चुनाव में भाजपा को 132 सीटें मिली हैं जो महायुति गठबंधन के सभी घटकों में सबसे अधिक हैं. शिंदे का शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. शिवसेना ने 57 सीटें जीतीं, जबकि एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं. कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को झटका लगा.

Similar News