पत्थर की काई से बनाई मेहंदी, लड़की का वीडियो हो गया वायरल, मिले मिलियन्स में व्यूज़
क्या आपको मेहंदी का शौक है? आपने कोन और पत्तों से बनी मेहंदी लगाई होगी, लेकिन मार्केट में नया माल आया है. इसे काई मेहंदी कहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की पत्थर पर लगी काई से मेहंदी लगा रही है.;
भारतीय शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, एक खूबसूरत परंपरा है, जो कई रंगों और भावनाओं से मिलकर बनी होती है. इन्हीं रस्मों में से एक है मेहंदी की रस्म. इसमें दुल्हन के हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाई जाती है. मेहंदी का रंग न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि यह सौभाग्य, प्रेम और नए रिश्तों की मजबूत शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है.
आजकल बाजारों में पाउडर फॉर्म और मेहंदी की कोन मिलती है, जिसे आसानी से हाथों पर लगाया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहंदी कभी पत्थरों से भी बनाई जाती थी? हाल ही में हिमाचल प्रदेश की एक महिला ने एक वीडियो शेयर किया, जिसने लाखों लोगों को चौंका दिया और कई लोगों को उनके बचपन की याद दिला दी.
पत्थर वाली मेहंदी
इस वीडियो में एक महिला पत्थर के पास बैठे होती है और कहती है ' क्या आप जानते हैं कि इस पत्थर पर ये क्या है? तो यह है पहाड़ी मेहंदी. इसके आगे लड़की ने कहा कि वह बचपन में इस पत्थर वाली मेहंदी खूब लगाती थी.'
कैसे लगाते हैं पत्थर वाली मेहंदी?
इसके बाद लड़की ने बताया कि पत्थर से मेहंदी कैसे बनाएं. इसके लिए महिला ने एक पत्थर लिया और बड़े से पत्थर पर रगड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद खूब सारी मेहंदी निकल गई. इसके बाद उसने मेहंदी में थोड़ा सा पानी डालकर पीस लिया. फिर एक लकड़ी से इसे हाथों पर लगाया.
यूजर्स के कमेंट्स
इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए. जहां एक शख्स ने कहा कि ' हम भी बचपन में बहुत ज्यादा लगाते हैं. वहीं, दूसरे ने लिखा 'देखा तो है गांव में पर कैसे लगते पता नहीं था.' एक यूजर ने कहा 'अरे यार मेरे यहां तो इसे काई बोलते ह जिस जगह हमेंसा पानी भरा रहता ह उधर ये होती ह पत्थरो पीआर लगि रहती फिर जेबी पानी सुख जाता ह टीबी ये ऐसे निकल आती है.'