Begin typing your search...

A.R रहमान के तमिल गाने 'Poovukkul' पर कपल का खूबसूरत 'Shadow Dance' वायरल | VIDEO

Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर कपल ए. आर. रहमान के फेमस तमिल गीत 'Poovukkul' पर एक कपल शैडो डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है. बैकस्टेज टीम की मदद से, जो प्रॉप्स और लाइटिंग को संभालती है, यह जोड़ी हर आंदोलन में गहराई, नाटक और भ्रम पैदा करती है. वीडियो को कोरियोग्राफर शोबी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है

A.R रहमान के तमिल गाने Poovukkul पर कपल का खूबसूरत Shadow Dance वायरल | VIDEO
X
( Image Source:  shobi )

Dance Viral Video: भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, फिर चाहे वो डांस हो या क्रिएटिविटी हर भारतीय में देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपना टैलेंट दिखाते नजर आते हैं, जिसमें डांस सबसे पहले आता है. इन दिनों के कपल का शैडो डांस करते हुए बहुत खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है.

भारत को मोस्ट पॉपुलर शैडो डांस एक कमाल का टैलेंट माना जाता है. इसमें पर्दे के पीछे सिल्हूट के जरिए से कहानियां सुनाई जाती हैं और फीलिंग को कला के रूप में पेश किया जाता है. वायरल वीडियो में एक कपल ए. आर. रहमान के फेमस तमिल गीत 'Poovukkul' पर शैडो डांस करते नजर आ रहा है.

शैडो डांस का वीडियो वायरल

शैडो डांस के इस वीडियो को कोरियोग्राफर शोबी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वह और एक महिला डांसर पर्दे के कला का प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं. बैकस्टेज टीम की मदद से, जो प्रॉप्स और लाइटिंग को संभालती है, यह जोड़ी हर आंदोलन में गहराई, नाटक और भ्रम पैदा करती है.

इस वीडियो अनोखा डुअल-स्क्रीन फॉर्मेट है, जिसमें एक ओर पूरी टीम के प्रयासों के पीछे के सीन दिखाए जाते हैं, जबकि दूसरी ओर शैडो प्रदर्शन पेश किया जाता है. एक मिनट के वीडियो में ट्रांजिशन, सटीक आंदोलनों और चतुर प्रॉप्स के उपयोग का मिश्रण देखने को मिलता है. शोबी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'Athisiyam Mey Shadow Dance'

यूजर्स ने किया कमेंट

यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, Creativity + effort = awesome performance. दूसरे ने लिखा, Omg, क्रिएटिविटी सब कुछ परफेक्ट है. यूजर्स ने हार्ट और लव इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया. बता दें कि खबर लिखने तक यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किए जाने के बाद से 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

गाने की बात करें तो 1998 की तमिल फिल्म Jeans का Poovukkul गाना है, जिसे महान ए. आर. रहमान ने संगीतबद्ध किया है और वैरामुथु ने लिखा है. इसमें ऐश्वर्या राय और प्रशांत है. यह ट्रैक तमिल सिनेमा में एक कालातीत क्लासिक बना हुआ है. सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के वीडियो लगातार वायरल होते रहचे हैं.

Viral Video
अगला लेख