Begin typing your search...

मिलिए Colonel Sofiya Qureshi की बहन शायना से, मिस अर्थ से लेकर रह चुकी एक्स आर्मी कैडेट

Colonel Sofiya Qureshi की बहन शायना भी उनकी तरह बेहद टैलेंटेड हैं. वह भी एक सच्ची देशभक्त हैं. शायना को गुजरात की वंडर वुमन कहा जाता है, क्योंकि उनकी अपने करियर में अपार सफलता देखी है.

मिलिए Colonel Sofiya Qureshi की बहन शायना से, मिस अर्थ से लेकर रह चुकी एक्स आर्मी कैडेट
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 May 2025 2:39 PM IST

सारा देश गर्व से झूम रहा था. वजह थी भारत का साहसी कदम ऑपरेशन सिंदूर, जिसने पाकिस्तान को उसके ही मैदान में घुटनों पर ला खड़ा किया., लेकिन उस गर्व की भीड़ में एक दिल ऐसा भी था, जिसकी धड़कनें बाकियों से कहीं ज़्यादा तेज़ थीं. वो थीं डॉ. शायना सुनसारा, जिनकी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी इस ऑपरेशन की ब्रीफिंग को लीड कर रही थी.

दोनों बहनों की कहानी वडोदरा गुजरात से शुरू होती है. एक आर्मी परिवार में जन्मीं ये बहनें बचपन से ही वर्दी और देशभक्ति के बीच पली-बढ़ीं. जब लड़कियों को सेना में शामिल होने नहीं दिया जाता था, तब भी सोफिया और शायना की आंखों में देश की सेवा का सपना पल रहा था. इसके लिए कर्नल सोफिया ने एक रास्ता निकाला कि अगर वह सीधे सेना में नहीं जा सकती, तो वैज्ञानिक बनकर डीआरडीओ के रास्ते जाएंगी. कर्नल सोफिया की तरह उनकी बहन डॉ. शायना सुनसारा भी किसी से कम नहीं है. चलिए जानते हैं उनके बारे में.

वंडर वुमन हैं शायना

डॉ. शायना सुनसारा सिर्फ एक एक्स सेना कैडेट नहीं हैं, बल्कि वह एक मां होने के साथ-साथ इकोनॉमिस्ट, फैशन डिज़ाइनर, एक एनवायरमेंटलिस्ट भी हैं. इतना ही नहीं, वह राइफल शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं. भारत के राष्ट्रपति से सम्मान पाने वाली शायना को वडोदरा की वंडर वुमन कहा जाता है .

जीत चुकी हैं ये टाइटल

शायना अपने नाम कई टाइटल कर चुकी हैं. वह मिस गुजरात, मिस इंडिया अर्थ 2017 और फिर मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 का खिताब जीत चुकी हैं. उनकी पहचान केवल मंचों तक नहीं है, बल्कि वह फैशन इंडस्ट्री में भी अपना नाम बना चुकी हैं. इसके लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.

1 लाख से ज्यादा पेड़ लगाने की पहल

शायना एनवायरमेंटलिस्ट है. इसलिए जब बात धरती की आती है, तो वो भी पीछे नहीं रहती हैं. वह गुजरात में 100,000 पेड़ लगाने की उनकी पहल के लिए जानी जाती हैं.

India News
अगला लेख