Happy New Year 2026: भारत समेत दुनियाभर में जश्न का माहौल, लोगों ने नए साल का कुछ इस तरह किया Welcome; देखें 12 VIDEO

भारत समेत दुनियाभर के देशों ने अलग-अलग हालात और परंपराओं के साथ साल 2026 का स्वागत किया. कहीं आतिशबाज़ी और रोशनी रही तो कहीं मातम, संयम और प्रार्थनाएं... ऑस्ट्रेलिया और गाज़ा जैसे इलाकों में बीते दर्द की छाया दिखी, जबकि दुबई, न्यूजीलैंड और यूरोप में भव्य जश्न हुए. नया साल उम्मीद, सुरक्षा और शांति की कामनाओं के साथ शुरू हुआ.;

( Image Source:  X/ANI/@DataIsKnowldge )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Jan 2026 12:43 AM IST

Happy New Year  2026 Celebrations VIDEO:  जैसे ही दुनिया के अलग-अलग टाइम ज़ोन में रात के 12 बजे, वैसे ही देशों ने अपने-अपने अंदाज़ में साल 2026 का स्वागत किया. कहीं आसमान आतिशबाज़ी से जगमगा उठा, तो कहीं हालातों के चलते सादगी और मौन ने जश्न की जगह ली. भारत समेत कई देशों ने नए साल का धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बेंगलुरु में जमकर की गई आतिशबाजी

इंडिया गेट पर  लोगों ने किया नए साल का स्वागत

केरल के तिरुअनंतपुरम में लोगों डांस के साथ किया नए साल का वेलकम

दिल्ली के कनॉट प्लेस में जश्न का माहौल

चेन्नई में नए साल का जश्न

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नए साल पर जश्न का माहौल

जम्मू-कश्मीर में बर्फ से ढके सोनमर्ग में नए साल 2026 का स्वागत

धर्मशाला में नए साल का आतिशबाजी के साथ किया गया स्वागत

ग्वालियर में नए साल का आतिशबाजी और डांस के साथ किया गया वेलकम

सबसे पहले किरिबाती ने किया 2026 का स्वागत

दुनिया में सबसे पहले साल 2026 में प्रवेश करने वाला देश रहा प्रशांत महासागर का द्वीपीय देश किरिबाती... इंटरनेशनल डेट लाइन के पास स्थित किरितिमाती (क्रिसमस आइलैंड) में स्थानीय समयानुसार आधी रात होते ही सामुदायिक कार्यक्रमों और पारंपरिक उत्सवों के साथ नया साल मनाया गया.

न्यूजीलैंड: स्काई टावर से आतिशबाज़ी, फिर भी बारिश की मार

न्यूजीलैंड का ऑकलैंड 2026 में प्रवेश करने वाला पहला बड़ा शहर बना...देश की सबसे ऊंची इमारत स्काई टावर से पांच मिनट तक चली आतिशबाज़ी ने आसमान रोशन कर दिया. हालांकि बारिश और तूफान की आशंका के चलते नॉर्थ आइलैंड के कई छोटे आयोजनों को रद्द करना पड़ा. ऑकलैंड में नया साल न्यूयॉर्क से करीब 18 घंटे पहले आया.

ऑस्ट्रेलिया: मातम की छाया में नया साल

न्यूजीलैंड के दो घंटे बाद ऑस्ट्रेलिया के ईस्ट कोस्ट ने 2026 का स्वागत किया. हाल ही में सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए भीषण सामूहिक गोलीकांड की वजह से जश्न पर सुरक्षा का साया छाया रहा. 15 लोगों की मौत के बाद पहली बार न्यू ईयर समारोह में भारी पुलिस तैनाती देखी गई. हार्बर ब्रिज पर एक मिनट का मौन रखा गया और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई.

एशिया: परंपरा, संयम और संवेदना

  • जापान में मंदिरों की घंटियों के साथ पारंपरिक स्वागत हुआ. दक्षिण कोरिया के सियोल में काउंटडाउन और लाइट शो हुए, जबकि सिंगापुर ने भव्य आतिशबाज़ी से नए साल का स्वागत किया.
  • इंडोनेशिया के जकार्ता और बाली में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों के सम्मान में जश्न सीमित रखे गए.
  • हॉन्गकॉन्ग ने एक हालिया अग्निकांड के कारण बंदरगाह पर होने वाली आतिशबाज़ी रद्द कर दी.

यूरोप: रोशनी, ड्रोन और बर्फ के बीच जश्न

यूरोप के कई शहरों ने लो-नॉइज़ आतिशबाज़ी, ड्रोन शो और लाइट डिस्प्ले को प्राथमिकता दी. बर्लिन में ब्रांडेनबर्ग गेट के पास बर्फबारी के बीच लोग जश्न मनाते दिखे. लंदन, पेरिस, रोम और मैड्रिड में पारंपरिक न्यू ईयर काउंटडाउन हुए.

मिडिल ईस्ट: दुबई की चमक

यूएई में दुबई ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया. बुर्ज खलीफा, बुर्ज अल अरब और ग्लोबल विलेज पर एक साथ कई टाइम ज़ोन के अनुसार काउंटडाउन और आतिशबाज़ी की गई.

दक्षिण एशिया: सुरक्षा के साये में जश्न

भारत के मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में भारी भीड़ के साथ नया साल मनाया गया. कई जगह ट्रैफिक कंट्रोल और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा. पाकिस्तान के कराची और लाहौर में भी आतिशबाज़ी और सार्वजनिक कार्यक्रम हुए...

अमेरिका: टाइम्स स्क्वायर की तैयारी

ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में समुद्र तटों पर संगीत और पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ जश्न मना. अमेरिका में न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर बॉल ड्रॉप दुनिया के सबसे चर्चित आयोजनों में रहा, जहां इस बार अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ के सम्मान में विशेष कार्यक्रम तय किए गए.

गाज़ा: जश्न नहीं, शांति की दुआ

जहां दुनिया जश्न में डूबी थी, वहीं गाज़ा में विस्थापित फिलिस्तीनियों ने नए साल से युद्ध के अंत की उम्मीद जताई. टेंट कैंपों में रह रहे लोगों ने कहा कि 2025 उनके लिए दर्द और अपमान का साल रहा, और 2026 से वे शांति की आस लगाए बैठे हैं.

Similar News