Begin typing your search...

New Year 2026 का पहला जश्न: न्यूजीलैंड में गूंजा नया साल, ऑकलैंड के स्काई टॉवर पर आतिशबाज़ी का भव्य नज़ारा- VIDEO

दुनिया में साल 2026 के स्वागत की शुरुआत सबसे पहले न्यूजीलैंड से हुई, जहां नए साल की पहली रात ऑकलैंड में खास अंदाज़ में जश्न मनाया गया. शहर के प्रतिष्ठित स्काई टॉवर पर भव्य आतिशबाज़ी ने आसमान को रोशनी से भर दिया और हजारों लोगों ने लाइव काउंटडाउन के साथ नए साल का स्वागत किया. हालांकि मौसम की चेतावनी के चलते देश के कई हिस्सों में छोटे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए, लेकिन स्काई टॉवर पर हुआ यह शानदार जश्न 2026 के पहले बड़े सेलिब्रेशन के रूप में दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया.

New Year 2026 का पहला जश्न: न्यूजीलैंड में गूंजा नया साल, ऑकलैंड के स्काई टॉवर पर आतिशबाज़ी का भव्य नज़ारा- VIDEO
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 31 Dec 2025 4:53 PM IST

दुनियाभर में जैसे ही साल बदलने की तैयारियां शुरू होती हैं, न्यूजीलैंड एक बार फिर नए साल का सबसे पहले स्वागत करने वाले देशों में शामिल हो गया. 31 दिसंबर की रात ऑकलैंड में आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा, जब नए साल के आगमन पर शानदार आतिशबाज़ी का आयोजन किया गया.

ऑकलैंड का प्रतिष्ठित स्काई टॉवर एक बार फिर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मुख्य केंद्र बना. हजारों स्थानीय लोग और पर्यटक इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने, जब दुनिया की पहली बड़ी न्यू ईयर काउंटडाउन में से एक यहीं पूरी हुई.

स्काई टॉवर बना जश्न का केंद्र

ऑकलैंड की स्काईलाइन की पहचान माने जाने वाले 240 मीटर (787 फीट) ऊंचे स्काई टॉवर से नए साल के स्वागत में भव्य आतिशबाज़ी की गई. इस दौरान टॉवर के अलग-अलग फ्लोर से कुल 3,500 आतिशबाज़ियां दागी गईं, जिसने आसमान को रोशनी और रंगों से भर दिया. करीब पांच मिनट तक चले इस आतिशबाज़ी शो ने वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और नए साल 2026 का जोरदार आगाज़ किया.

मौसम बना बाधा, कई कार्यक्रम रद्द

हालांकि जश्न के बीच मौसम ने भी चुनौती खड़ी की. मौसम विभाग द्वारा बारिश और संभावित गरज-चमक की चेतावनी के चलते न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में कई छोटे सामुदायिक कार्यक्रमों को एहतियातन रद्द कर दिया गया. इसके बावजूद ऑकलैंड में मुख्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया और न्यूजीलैंड ने दुनिया को नए साल की पहली झलक दिखाई.

दुनिया को मिला नए साल का पहला संदेश

न्यूजीलैंड के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई. लेकिन परंपरा के मुताबिक, हर बार की तरह इस बार भी नए साल का पहला बड़ा जश्न न्यूजीलैंड में ही देखने को मिला.

अगला लेख