Year Ender 2025: Banksying से लेकर Labubu Doll तक, इस साल Gen Z के इन ट्रेंड्स ने मचाई तबाही
साल 2025 में अगर किसी एक पीढ़ी ने इंटरनेट, फैशन, डेटिंग और पॉप कल्चर की दिशा तय की, तो वह Gen Z रही. इस साल सोशल मीडिया सिर्फ ट्रेंड्स का मंच नहीं रहा, बल्कि एक नई भाषा, नए संकेत और नए आइकॉन गढ़ने की जगह बन गया। Banksying जैसे रिलेशनशिप टर्म्स से लेकर Labubu Doll जैसे क्यूट-क्रीपी कलेक्टिबल्स तक, Gen Z के ट्रेंड्स ने हर प्लेटफॉर्म पर हलचल मचा दी.
2025 खत्म होने को है और यह साल Gen Z के नाम लिखा हुआ दिखाई देता है. सोशल मीडिया से लेकर फैशन, डेटिंग से लेकर पॉप कल्चर तक-हर जगह एक ही पीढ़ी के ट्रेंड्स छाए रहे. Banksying जैसे नए डेटिंग टर्म्स ने रिश्तों की भाषा बदल दी, तो लाबूबू डॉल ने क्यूटनेस को कलेक्टिबल क्रेज़ में बदल दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
छोटे-छोटे प्लेज़र, क्रिप्टिक मैसेज और लो-एफर्ट फैशन में रेजबेट तक. अगर आप ऑनलाइन कल्चर से जुड़े हैं, इन सभी ट्रेंड्स के बारे में कुछ न कुछ तो पता ही होगा. नहीं तो, चलिए देखते हैं 2025 में वायरल हुए कुछ Gen Z ट्रेंड्स, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं.
Labubu डॉल का ट्रेंड
लाबूबू डॉल 2025 का सबसे वायरल आइटम था. यह डॉल दिखने में क्यूट नहीं थी. इसके बावजूद इस ट्रेंड को सबसे ज्यादा Gen Z ने फॉलो किया था. यह जनरेशन इस डॉल को अपने बैग से लेकर शेल्फ तक में सजा चुकी है.
Shrekking, Banksying डेटिंग ट्रेंड्स
Gen Z ने डेटिंग की दुनिया में अलग ही मुकाम बनाया है. इस साल Shrekking, Banksying से लेकर कई डेटिंग ट्रेंड्स को जमकर फॉलो किया गया. जहां श्रेकिंग का मतलब ऐसे इंसान को डेट करता था, जो सुंदर न हो. यह ट्रेंड श्रेक से इंस्पार्य्ड था. इससे ज्यादा मजेदार डेटिंग ट्रेंड Banksying था. यानी धीरे-धीरे दूरी बनाना और फिर ड्रामेटिक तरीके से ब्रेकअप करना.
पूकी, औरा फॉर्मिंग वायरल स्लैंग्स
इसका मतलब इतना रिलैक्स्ड और बेफिक्र दिखना कि लोग आपकी वाइब से ही अट्रैक्ट हो जाएं. यह ट्रेंड एक वायरल वीडियो से उठा और फिर हर जगह छा गया. जैसे औरा फार्मिंग का दूसरा नाम सलमान खान है. पूकी दोस्त, पार्टनर या पेट के लिए इस्तेमाल होने वाला यह पूकी शब्द 2025 में भी Gen-Z का फेवरेट बना रहा. इसका मतलब प्यारा और बेहद खास होता है.
Tate McRae: Gen Z की फ्रेंडली पॉप स्टार
इस साल Gen Z की प्लेलिस्ट में Tate McRae नाम हमेशा टॉप पर था. सिर्फ 21 साल की उम्र में उन्होंने चार्ट में अपना दबदबा बनाया हुआ था. TikTok एडिट्स, फैशन मूडबोर्ड्स, मीम पेज और लेट-नाइट प्लेलिस्ट तक हर जगह Tate McRae छाई हुई थीं. उनके गाने केवल सुने नहीं गए, बल्कि महसूस किए गए.
कल्चर टूरिज़्म
Gen Z ने ट्रैवल ट्रेंड्स में भी बदलाव लाया. अब लोग सिर्फ पोस्टकार्ड वाले मोमेंट्स नहीं चाहते. वे डांस, लोकल फूड, ट्रेडिशनल ड्रेस और त्योहारों का असली एक्सपीरियंस चाहते हैं. दुर्गा पूजा, लट्ठमार होली, ओणम जैसी इवेंट्स 2025 में Gen Z ट्रैवलर्स की बकेट लिस्ट में शामिल हुईं.





