Begin typing your search...

प्लेट तोड़ने से लेकर 108 बार घंटियां बजाने तक, नए साल पर दुनिया भर में किए जाते हैं अजीब सेलिब्रेशन

नया साल आते ही पूरी दुनिया जश्न में डूब जाती है, लेकिन यह जश्न हर जगह एक जैसा नहीं होता। कहीं आधी रात को लोग अंगूर गिनते हैं, कहीं दोस्तों के दरवाज़ों पर प्लेटें तोड़ी जाती हैं, तो कहीं मंदिरों में 108 बार घंटियां बजाकर मन और आत्मा को शुद्ध किया जाता है. सुनने में ये परंपराएं भले ही अजीब लगें, लेकिन हर रस्म के पीछे साल भर की खुशहाली, अच्छी किस्मत और नई शुरुआत की कामना छिपी होती है.

प्लेट तोड़ने से लेकर 108 बार घंटियां बजाने तक, नए साल पर दुनिया भर में किए जाते हैं अजीब सेलिब्रेशन
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 31 Dec 2025 1:30 PM IST

जैसे-जैसे 2025 की आख़िरी शाम ढलती है, दुनिया भर में घड़ियां एक साथ 2026 की ओर बढ़ने लगती हैं. कहीं आतिशबाज़ी आसमान रंग देती है, कहीं म्यूज़िक और पार्टियों की धूम होती है, तो कहीं लोग परिवार के साथ बैठकर पुराने साल को विदा करते हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि नया साल मनाने का जश्न हर देश में एक जैसा नहीं होता.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अलग-अलग संस्कृतियों में नई शुरुआत के लिए अनोखी और मज़ेदार परंपराएं निभाई जाती हैं. आइए, नए साल की इस वैश्विक यात्रा पर चलते हैं और जानते हैं कि दुनिया के अलग-अलग कोनों में 2026 का स्वागत कैसे किया जाता है.

ये भी पढ़ें :क्या प्रियंका गांधी की होने वाली बहू Aviva Baig हैं मुस्लिम? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, यूजर्स बोले- घर में हिंदू पहचान से दूरी...

108 बार बजती हैं घंटियां

जापान में नए साल का स्वागत बेहद शांत और आध्यात्मिक अंदाज़ में किया जाता है. देशभर के बौद्ध मंदिरों में ठीक 108 बार घंटियां बजाई जाती हैं. मान्यता है कि ये 108 ध्वनियां इंसान के भीतर मौजूद 108 नकारात्मक भावनाओं को दूर करती हैं. हर घंटी के साथ लोग पुराने बोझ को पीछे छोड़कर नई शुरुआत की कामना करते हैं.

डेनमार्क

डेनमार्क में नया साल थोड़ा शोरगुल वाला होता है. यहां लोग साल भर पुरानी प्लेटें और बर्तन संभालकर रखते हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर ये बर्तन दोस्तों और पड़ोसियों के दरवाज़ों पर तोड़े जाते हैं. जितना ज़्यादा टूटा-फूटा दरवाज़ा, उतनी ही ज़्यादा मजबूत दोस्ती और अच्छे भाग्य का संकेत माना जाता है. यहां टूटी प्लेटें झगड़े की नहीं, बल्कि प्यार और अपनापन दिखाने की निशानी हैं.

स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड में नए साल का जश्न ‘हॉगमने’ के नाम से जाना जाता है. यहां आधी रात के बाद घर में कदम रखने वाले पहले व्यक्ति को ‘फर्स्ट फुट’ कहा जाता है. माना जाता है कि यही व्यक्ति पूरे साल की किस्मत तय करता है. अगर वह गहरे बालों वाला पुरुष हो और साथ में कोयला, ब्रेड या व्हिस्की लाए, तो घर में समृद्धि और खुशहाली आती है.

अंगूर खाने की परंपरा

स्पेन में जैसे ही घड़ी आधी रात का इशारा करती है, लोग प्लेट में रखे 12 अंगूरों के साथ तैयार हो जाते हैं. घड़ी की हर घंटी की आवाज़ पर एक-एक अंगूर खाया जाता है. मान्यता है कि हर अंगूर आने वाले साल के एक महीने का प्रतिनिधित्व करता है. जो लोग सभी 12 अंगूर समय पर खा लेते हैं, उनके लिए पूरा साल खुशियों और अच्छी किस्मत से भरा रहता है. यह नज़ारा इतना मज़ेदार होता है कि कई लोग हंसते-हंसते अंगूर गिनते नज़र आते हैं.

India News
अगला लेख