Begin typing your search...

प्रियंका गांधी की बहू निकली मुस्लिम, Aviva Baig को लेकर सोशल में क्यों मचा है इतना हंगामा? Viral हो गया ये VIDEO

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की खबर सामने आते ही सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल तेज हो गई। होने वाली बहू अवीवा बेग को लेकर जैसे ही दावा किया गया कि वह मुस्लिम हैं, वैसे ही मामला निजी रिश्ते से निकलकर सोशल मीडिया बहस में बदल गया।

प्रियंका गांधी की बहू निकली मुस्लिम, Aviva Baig को लेकर सोशल में क्यों मचा है इतना हंगामा? Viral हो गया ये VIDEO
X
( Image Source:  instagram-@avivabaig )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 31 Dec 2025 6:56 PM IST

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की खबर फैलते ही लोगों के बीच गांधी परिवार की होने वाली नई बहू को लेकर जिज्ञासा तेज हो गई. राजनीति से दूर रहने वाले रेहान अचानक सुर्खियों के केंद्र में आ गए और उनके साथ चर्चा में आया उनकी पार्टनर अवीवा बैग का नाम है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बताया जा रहा है कि रेहान और अवीवा पिछले करीब सात सात से एक-दूसरे को जानते हैं और हाल ही में रेहान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इस बीच अवीवा को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. जहां एक तरफ अवीवा के धर्म को लेकर बहस छिड़ गई है. सोशल पर कहा जा रहा है कि गांधी खानदान की बहू मुस्लिम हैं. वहीं, दूसरी ओर इस बीच कपल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

पुराने वीडियो ने बढ़ाई हलचल

इसी बीच सोशल मीडिया पर रेहान वाड्रा और अवीवा बैग का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में अवीवा और रेहान लोगों और पुलिस के बीच खड़े हैं. जहां अवीवा अपने साथ खड़ी महिला से बात करती नजर आ रही हैं. वहीं, रेहान एकदम शांत खड़े हैं. बस फिर कुछ देर बाद दोनों वहां से चले जाते हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो वायनाड उपचुनाव का है, जहां दोनों प्रचार के लिए आए थे. इन वीडियो ने अवीवा को लेकर चल रही चर्चाओं को और हवा दे दी.

अवीवा हैं मुस्लिम

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया का रुख अचानक बदल गया. अब चर्चा रेहान की सगाई से ज्यादा अवीवा बेग के धर्म को लेकर होने लगी. कई यूजर्स ने दावा किया कि अवीवा मुस्लिम हैं, जिसके बाद गांधी परिवार को लेकर तीखी टिप्पणियां सामने आने लगीं. कुछ लोगों ने इसे निजी फैसला बताते हुए नजरअंदाज करने की बात कही, जबकि कई यूजर्स ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर कथित ‘दोहरी राजनीति’ के आरोप लगाए.

अवीवा और रेहान ने कर ली है सगाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहान वाड्रा और अवीवा बैग ने सगाई कर ली है. जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी अवीवा बैग की मां दोनों फ्रेंड्स हैं और दोस्ती का यह रिश्ता अब रिश्तेदारी में बदलने जा रहा है. फिलहाल, न तो रेहान वाड्रा और न ही प्रियंका गांधी की ओर से इन चर्चाओं पर कोई प्रतिक्रिया आई है. लेकिन इतना तय है कि यह मामला सिर्फ एक सगाई की खबर नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया की बहसों में बदलकर गांधी परिवार के इर्द-गिर्द एक नया सियासी शोर पैदा कर चुका है.

कौन हैं अवीवा बैग?

अवीवा बैग ने अपनी अलग और मजबूत प्रोफेशनल पहचान बनाई है. वह पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं और उनके क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स को भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में सराहा गया है. इसके अलावा अवीवा “Atelier 11” नाम की एक क्रिएटिव प्रोडक्शन कंपनी की सह-संस्थापक भी हैं, जहां वह कॉन्सेप्ट से लेकर एग्जीक्यूशन तक अहम भूमिका निभाती हैं. क्रिएटिव फील्ड के साथ-साथ खेलों में भी उनकी रुचि किसी से कम नहीं है. अवीवा खेल जगत से भी जुड़ी रही हैं और वह राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल चुकी हैं.



India News
अगला लेख