PM मोदी के काफिले की रिहर्सल में साइकिल पर आए बच्चे को पुलिस ने पीटा? लड़का बोला- नहीं पता था कि साहब...

सब-इंस्पेक्टर बी एल गढ़वी को सूरत से मोरबी ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी सैलरी इन्क्रीमेंट एक साल के लिए रोक दी गई है. कथित तौर पर लड़के के चेहरे पर मुक्का मारने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 March 2025 10:08 AM IST

गुजरात के लिंबायत में एक गुस्साए एक सब-इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह एक साइकिल सवार युवक की पिटाई करते नजर आ रहा है. घटना गुरुवार को उस समय हुई जब पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के रिहर्सल कर रही थी. तभी वहां एक साइकिल सवार युवक गलती से आ गया. हालांकि रिहर्सल के दौरान हुई इस चूक के लिए कई पुलिसकर्मियों ने उसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन वहां तैनात एक सब-इंस्पेक्टर ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने लगा. 

धिकारियों ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर बी एल गढ़वी को सूरत से मोरबी ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी सैलरी इन्क्रीमेंट एक साल के लिए रोक दी गई है. कथित तौर पर लड़के के चेहरे पर मुक्का मारने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था. मोदी शुक्रवार शाम को सूरत के लिंबायत में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. सूरत पुलिस विभाग के अधिकारी सुरक्षा में कोई चूक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए काफिले के मार्ग का रिहर्सल कर रहे थे.

बरसाए लात-घूंसे

गुरुवार शाम को रिहर्सल के दौरान जब एक काफिला लिंबायत मुख्य सड़क से गुजर रहा था, तो साइकिल सवार एक लड़के को पुलिस ने देखा. काफिला आगे बढ़ गया, लेकिन मुख्य सड़क पर तैनात एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने लड़के को पकड़ लिया. ऊपर से शूट किए गए वीडियो में कथित तौर पर पुलिसकर्मी द्वारा लड़के की पिटाई करते हुए दिखाया गया है. सब-इंस्पेक्टर उसे बुरी तरह से लात-घूंसे बरसा रहा है. 

आरोपी पुलिस की रोकी गई वेतन वृद्धि 

शुक्रवार को सूरत पुलिस यातायात विभाग की डीसी (डिप्टी कमिश्नर) अनीता वनानी ने कहा कि पुलिसकर्मी की ड्यूटी पीएम सुरक्षा बंदोबस्त से बदलकर सूरत पुलिस नियंत्रण कक्ष में लगा दी गई है. बाद में स्पेशल ब्रांच  की पुलिस डिप्टी कमिश्नर हेतल पटेल ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि पीएसआई बी एल गढ़वी को मोरबी भेजा गया है. पटेल ने कहा, 'इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और हमने मोरबी के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पीएसआई की एक साल की वेतन वृद्धि रोकने का अनुरोध किया है.'

Similar News