तुमसे न हो पाएगा... रॉयल एंट्री ने फैला दिया रायता, शादी के लिए दुल्हन को गोद में उठाकर सीढ़ियों से गिरा दूल्हा| VIDEO
शादी के मौके पर अक्सर लोग कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं जो यादगार बन जाए, लेकिन कभी-कभी ये कोशिशें उल्टी पड़ जाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर शाही अंदाज में सीढ़ियों से ऊपर ले जाने की कोशिश करता है. लेकिन अचानक कुछ सीढ़िया चढ़ने के बाद दुल्हन गिर जाती है.;
शादी-ब्याह में एंट्री को लेकर आजकल जितना क्रेज है, उतना तो बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो-हीरोइन की एंट्री का भी नहीं होता. दूल्हा-दुल्हन अब सिर्फ सात फेरों तक सीमित नहीं, बल्कि ‘ग्रैंड एंट्री’ को भी यादगार बनाने के लिए नए-नए तामझाम लेकर आते हैं. जहां सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दूल्हा दुल्हन को उठाकर ले जाते हुए अचानक गिर जाता है.
यह देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए. वीडियो में दूल्हे का यह करतब और बैलेंस खोना इंटरनेट यूजर्स के लिए हंसी और सोचने दोनों का टॉपिक बन गया है. चलिए एक नजर डालते हैं वायरल वीडियो पर.
दूल्हा-दुल्हन की रॉयल एंट्री
वीडियो में दूल्हा काली शेरवानी पहने नजर आ रहे है, जहां दुल्हन लाल लहंगे, गहनों और मेकअप के साथ अपने खास दिन के लिए तैयार नजर आ रही है. इसके बाद फिर दूल्हा दुल्हन को उठाने लगता है और फिर फैल जाता है रायता. दूल्हा अपनी दुल्हन को उठाता है और हाथों में लेकर स्टेप्स पर चलने लगता है. भीड़ तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उसका एक्साइटमेंट बढ़ाती है. पहले कुछ स्टेप्स तक दूल्हा बैलेंस बनाए रखता है. हर कोई सोचता है कि यह एंट्री सच में शानदार होगी.
अचानक बिगड़ा बैलेंस और गिर गई दुल्हन
लेकिन जैसे ही वह छठे स्टेप पर चढ़ता है, दूल्हा बैलेंस खो देता है. भारी लहंगे और दुल्हन के वजन के कारण वह अचानक लड़खड़ा जाता है. दुल्हन के साथ वह सीधे फर्श पर गिर जाता है. कैमरा में यह पल कैद हो जाता है और आसपास मौजूद मेहमानों के चेहरे पर आश्चर्य और चिंता साफ दिखाई देती है. गिरने के बाद, आसपास के लोग तुरंत दूल्हा और दुल्हन की मदद के लिए दौड़ते हैं. उन्हें उठाते हैं और सुरक्षित जगह पर ले जाते हैं. हालांकि यह पल थोड़ी दर्दनाक और शर्मनाक हो सकता है, लेकिन यह शादी की यादों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स
इस वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आ चुके हैं. जहा कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा 'भाई को जिम जाने की जरूरत है'. वहीं, दूसरे ने कमेंट में कहा' एफर्ट्स के लिए पूरे नंबर.' कुछ लोगों ने दुल्हन की तरफ सहानुभूति जताई, जबकि दूसरे ने दूल्हे के कोशिश की तारीफ की.