Begin typing your search...

Trump-Modi Friendship: टैरिफ वॉर पर पिघली बर्फ, ट्रंप और मोदी की दोस्ती से रिश्तों में आई नई रफ्तार; क्या बोले पीएम मोदी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया और भारत-US रिश्तों को खास बताया. पीएम मोदी ने भी ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक है. दोनों नेताओं के सकारात्मक संदेशों से टैरिफ विवाद के बाद रिश्तों में नई मजबूती के संकेत मिल रहे हैं.

Trump-Modi Friendship: टैरिफ वॉर पर पिघली बर्फ, ट्रंप और मोदी की दोस्ती से रिश्तों में आई नई रफ्तार; क्या बोले पीएम मोदी?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 6 Sept 2025 10:26 AM

भारत और अमेरिका के बीच हाल ही में टैरिफ वॉर और व्यापारिक मतभेदों को लेकर तनाव बढ़ा था, लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए रिश्तों की मजबूती पर जोर दिया. वहीं पीएम मोदी ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी व्यापक और वैश्विक स्तर पर रणनीतिक है. इस बयानबाज़ी ने दोनों देशों के बीच जमी बर्फ पिघलने के संकेत दे दिए हैं.

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “मैं मोदी के साथ हमेशा दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं और इसमें किसी तरह की चिंता की कोई बात नहीं है.” ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि हाल ही में उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था. इसपर पीएम मोदी का भी बयान आया है.

विवादित बयान पर सफाई

दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ‘भारत को खोने’ जैसा बयान दिया था, जिससे कूटनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सफाई दी कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कुछ महीने पहले ही वह प्रधानमंत्री मोदी से रोज गार्डन में मिले थे और उस मुलाकात में आपसी समझ और भरोसे पर बातचीत हुई थी.

चुनावी माहौल में बयान

ट्रंप का यह नरम रुख ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिका में चुनावी माहौल गरम है और भारत-अमेरिका संबंध वहां की राजनीति में बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को लेकर सकारात्मक रुख दिखाकर ट्रंप एशियाई-अमेरिकी मतदाताओं और व्यापारिक लॉबी को संदेश देना चाहते हैं.

पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के बयानों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से पारस्परिक भावना रखता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.”

रिश्तों में नई मजबूती के संकेत

पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया न केवल कूटनीतिक संतुलन का उदाहरण है, बल्कि यह भी बताती है कि भारत और अमेरिका आने वाले समय में रक्षा, व्यापार, तकनीक और जलवायु परिवर्तन जैसे अहम क्षेत्रों में और नजदीक आ सकते हैं. दोनों नेताओं के बयानों से संकेत मिलते हैं कि हालिया विवाद पीछे छूट चुका है और भविष्य में सहयोग और मजबूत होने की संभावना है.

डोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदी
अगला लेख