AI देगा वेदर की सटीक जानकारी, पहले ही बता देगा 15 दिन के मौसम का हाल
गूगल ने वेदर की सटीक जानकारी देने के लिए नए AI मॉडल को पेश किया है. इस मॉडल के तहत यूजर्स को 15 तक के वेदर की सटीक देने का दावा करता है. कंपनी का कहना है कि जेनकास्ट रोज के मौसम और एक्ट्रीम इवेंट्स के लिए भविष्यवाणी कर सकता है;
मौसम की एक्यूरेट जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए Google के डीपामाइंड साइंटिस्ट ने एक मॉडल को तैयार किया है. दावा है कि ये मॉडल कई हद तक दुनिया की सबसे सटीक मॉडलिंग सिस्टम को मात देने वाला है. यह नया मॉडस आपको 15 दिन के फोरकास्ट की एक्यूरेट जानकारी देता है. इस सिस्टम को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बदलाव सटीकता के मामले में मौजूदा अत्याधुनिक पूर्वानुमान मॉडल से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम था.
इस एआई के फीचर के बारे में बताया जाए तो गूगल डीपमाइंड ने कहा कि इसमें नए और हाई रिजॉल्यूशन वाले एन्सेम्बल मॉडल के बारे में विस्तार से बताया गया है. कंपनी ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि जेनकास्ट रोज के मौसम और एक्ट्रीम इवेंट्स के लिए भविष्यवाणी कर सकता है. बताया गया कि उसने दावा किया कि यह यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्ट्स (ईसीएमडब्ल्यूएफ) एन्सेम्बल (ईएनएस) प्रणाली से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होगा.
कई सालों के डेटा के साथ किया गया ट्रेन
वहीं जानकारी के अनुसार इसे ट्रेन करने के लिए कंपनी ने साल 1979 से लेकर साल 2018 तक के वेदर के डेटा को स्टोर करके ट्रेन किया है. इसमें हवा की स्पीड, प्रेशर के साथ इसे ट्रेन किया गया था. यह वर्तमान में लगने वाले घंटों की तुलना में केवल आठ मिनट में 15 दिन का वेदर पहले से ही अनुमान करके दे सकता है. साइंटिस्ट ने इस दौरान चेतावनी भी दी कि क्लाइमेट चेंज के कारण मौसम इन दिनों गंभीर बनता जा रहा है.
मारे गए थे 100 से अधिक लोग
आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में हवाई में जंगल की आग की एक सीरीज में लगभग 100 लोग मारे गए थे. इस दौरान स्थानिय लोगों ने अधिकारियों की आलोचना की थीय क्योंकी पहले से इस आग लगने की जानकारी नहीं दी गई थी. इस गर्मी भी मोरक्को में अचानक हीटवेव के कारण कम से कम 21 लोगों की जान चली गई थी. साथ ही सितंबर के महीने में तूफान हेलेन ने फ्लोरिडा समेत दक्षिणपूर्वी अमेरिका राज्यों में करीब 237 लोगों की जान ले ली थी. लेकिन ऐसी घटनाओं से ये ऐआई आपको बचाने में मदद कर सकता है. हवा की स्पीड और वेदर का अनुमान लगाकर ये आपको जानकारी दे सकता है.
डीप माइंड का कहना है कि जेन कास्ट भीषण गर्मी और ठंड और तेज हवा की भविष्यवाणी करते समय जेनकास्ट ने मौजूदा अग्रणी पूर्वानुमान मॉडल को "लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. ये टेक्नोलॉजी ऐसे एक्सट्रीम मौसम में अधिकारी जैसे सेफ गार्ड्स को जानकारी देते हुए पहले से नुकसान को रोकने में मदद कर सकती है.