अब ये क्या बला है, AI टॉयलेट कैमरा! आपके पेट के स्वास्थ्य का कैसे रखेगा ख्याल?
AI Toilet Camera: थ्रोन, एक एआई-संचालित टॉयलेट कैमरा है, जो पाचन स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मल का विश्लेषण करता है और एक ऐप के माध्यम से आपके पेट के स्वास्थ्य को लेकर मैसेज देता रहता है.

AI Toilet Camera: बाजार में हर रोज हो रहे इन्वेंशन लोगों को हैरान कर देता है. अब एक ऐसा ही अनोखा इन्वेंशन सामने आया है, जो आपके पेट की सफाई से संबंधित है. अब आप मान लीजिए कि आपके टॉयलेट में एक कैमरा लगा हो तो ये सुनकर आप चौंक जाएंगे, लेकिन ये सच है. ये कैमरा आपके मल पर नजर रखेगा और एक एप इसे लेकर रिसर्च करेगा, जो आपको पूरी जानकारी देगा.
दरअसल, थ्रोन नामक ये कैमरा पाचन स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसकी किसी और ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. हालांकि, यह थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन यह कोई मज़ाक नहीं है. मल की स्थिति पर काम करने वाले AI के साथ थ्रोन कैमरा हर 'टॉयलेट' के बाद जो कुछ भी रहता है, उसकी जांच करके डिजिटल माध्यमों से आंत के स्वास्थ्य को लेकर डेटा कलेक्ट करता है.
कैसे मददगार है थ्रोन?
थ्रोन डिवाइस टॉयलेट के रिम पर क्लिप करता है और आपके मल का वीडियो लेने के लिए नीचे की ओर स्थित कैमरे का उपयोग करता है. फिर इन वीडियो का विश्लेषण डॉक्टरों के प्रशिक्षित AI सॉफ़्टवेयर करता है. थ्रोन के मुताबिक, विश्लेषण से यूजर्स की हाइड्रेशन और पाचन स्थिति के बारे में जानकारी मिलती है जो उनके सामान्य स्वास्थ्य की निगरानी में मदद कर सकती है.
मोबाइल ऐप पर आएगी पूरी जानकारी
इसके बाद इन डेटा को एक मोबाइल ऐप से सिंक किया जाता है जो यूजर्स के मल त्याग और हाइड्रेशन के स्तर के आधार पर जांच कर रिजल्ट देता है. यह टेक्नोलॉजी उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है, जिन्हें पुरानी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हैं. थ्रोन की नियमित निगरानी से लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रक्तस्राव के बारे में सचेत किया जा सकता है.
कंपनी ने क्या कहा?
थ्रोन बनाने वाली कंपनी का कहना है कि डिवाइस केवल शौचालय के कटोरे की तस्वीर को रिकॉर्ड करता है और कोई भी नॉन-रिलेवेंट इमेज को ऑटोमेटिक तरीके से हटा दी जाती है. इसके अलावा एकत्र किए गए डेटा को पूरी तरह से प्राइवेट किया जाता है, ताकि इसे किसी दिए गए व्यक्ति तक वापस न लाया जा सके. इसके अलावा यूजर्स के पास अपने डेटा तक पूरी पहुंच होती है और वे चाहें तो इसे हटाने का अनुरोध कर सकते हैं.
कितने रुपये में आएगा AI टॉयलेट कैमरा?
थ्रोन टॉयलेट कैमरा खरीदने के लिए यूजर को अच्छी खासी कीमत चुकानी होगी. हालांकि, इसके फायदों के सामने ये कुछ भी नहीं है. खरीदारों को 499 अमेरिकी डॉलर (42,267.05 रुपये) में मिलेगा. हालांकि, जो लोग इसे पहले खरीद लेंगे, वे इसे केवल 299 अमेरिकी डॉलर (25,323.42 रुपये) में खरीद सकते हैं. जो लोग अपने पेट के स्वास्थ्य की पूरी तरह से नए तरीके से निगरानी करना चाहते हैं. उनके लिए ये अनोखा डिवाइस बहुत कारगर साबित हो सकता हैं.