बीवी के लापता होने से पहले पति ने Google से पूछा How To Marry Again, अब हत्या का लगा केस
वर्जीनिया के ग्रैंड जूरी ने 37 साल एक व्यक्ति पर अपनी 28 साल की पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है. नरेश भट्ट पर नर्स ममता काफले भट्ट के शव को छिपाने का भी आरोप है.

वर्जीनिया के नरेश भट्ट नाम के एक शख्स ने त्नी की मृत्यु के बाद आप कितनी जल्दी दोबारा शादी कर सकते हैं" सर्च किया था. अब नरेश पर हत्या का आरोप लगाया गया है. वहीं, उनकी पत्नी चार महीने से लापता थी. अदालत के डॉक्यूमेंटेशन के अनुसार, प्रिंस विलियम काउंटी के ग्रैंड जूरी ने 37 साल के व्यक्ति पर हत्या और लाश को छुपाने के आरोप लगाए हैं.
अदालत के रिकॉर्ड से पता चलता है कि अपनी 28 साल की पत्नी के गायब होने से तीन महीने पहले नरेश भट्ट ने ऑनलाइन "पति या पत्नी की मृत्यु के बाद शादी करने में कितना समय लगता है" और "मृत पति या पत्नी के कर्ज का क्या होता है" सर्च किया था.
नहीं मिली है पत्नी की लाश
हालांकि उनकी पत्नी ममता की लाश नहीं मिली है, लेकिन डीएन का मैच घर में मिले खून के धब्बों से किया गया था. एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार लूगो ने कहा कि इन्वेस्टिगेटर ने अपना पहला सर्च वारंट तब चलाया जब नरेश भट्ट अपने बच्चे के साथ घर पर थे. इस दौरान बेडरूम के साथ-साथ बाथरूम में भी खून मिला था. लूगो का कहना है कि सबूत बताते हैं कि भट्ट ने उनके शरीर के टुकड़े किए थे.
कैसे सामने आया मामला?
ममता को आखिरी बार 27 जुलाई को यूवीए हेल्थ प्रिंस विलियम मेडिकल सेंटर में देखा गया था, जहां वह काम करती थी. शुरुआत में ऑफिसर्स ने ममता को मान लिया था. हालांकि, लोकल पुलिस ने नरेश से पूछताछ की, जिसमें नरेश ने बताया कि वह दोनों अलग होने के प्रोसेस में थे. इसके बाद पुलिस ने हेल्थ चेकअप शुरू किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती पुलिस पूछताछ के दौरान नरेश भट्ट अपनी पत्नी के बारे में नहीं जानता था और उसने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करने से इनकार कर दिया.
वीडियो फुटेज आई सामने
22 अगस्त को घर की तलाशी के बाद अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और सितंबर में जमानत से इनकार किए जाने के बाद से वह हिरासत में है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोसेक्यूटर ने नरेश भट्ट द्वारा अपनी पत्नी के लापता होने के तुरंत बाद रात के समय डंपस्टर और कॉम्पैक्टर में कचरा बैग फेंकने की फुटेज दिखाने वाले सबूत पेश किए.