Begin typing your search...

प्राइवेट पार्ट में लगा दिया गलत इंजेक्शन, तो डॉक्टरों को भरना पड़ा इतने करोड़ रुपये का जुर्माना

न्यू मैक्सिको में एक क्लिनिक पर कोर्ट ने भारी जुर्माना लगाया है. आरोप है कि डॉक्टर ने माइकल नाम के शख्स पर गलत ट्रीटमेंट किया और उसके प्राइवेट पार्ट में इंजेक्शन लगा दिया. इससे उसकी तबियत खराब हो गई. अब क्लिनिक पर 3,487 करोड़ रुपये का का फाइन लगाया है. माइकल ने मुकदमे में गवाही दी कि उसे पुरुषों के स्वास्थ्य चेन के एक चिकित्सक सहायक स्टीवन चैपमैन ने इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से निपटने के लिए इंजेक्शन बेचे थे.

प्राइवेट पार्ट में लगा दिया गलत इंजेक्शन, तो डॉक्टरों को भरना पड़ा इतने करोड़ रुपये का जुर्माना
X
( Image Source:  canva )

New Mexico: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है. ऑफिस और घर के चक्कर लगाने की वजह से लोग अच्छा हेल्दी फूड नहीं लेते और बाहर से कुछ भी खा लेते हैं. जिससे उनका वजन बढ़ जाता है. वेट लॉस करने के लिए लोग कई तरह की एक्सरसाइज करते हैं और ट्रीटमेंट करवाते हैं. लेकिन न्यू मैक्सिको में एक शख्स को वजन कम करना भारी पड़ गया.

HT के मुताबिक, न्यू मैक्सिको में एक क्लिनिक पर कोर्ट ने भारी जुर्माना लगाया है. आरोप है कि डॉक्टर ने माइकल नाम के शख्स पर गलत ट्रीटमेंट किया और उसके प्राइवेट पार्ट में इंजेक्शन लगा दिया. इससे उसकी तबियत खराब हो गई. अब क्लिनिक पर 3,487 करोड़ रुपये का का फाइन लगाया है.

वजन हटाने के लिए गया था क्लिनिक

रिपोर्ट में बताया गया कि माइकल (66) अपने बढ़ते वजन और थकान से परेशान था, वह इससे छुटकारा पाना चाहता था. इसलिए वह न्यूमेल मेडिकल सेंटर गया था. माइकल ने मुकदमे में गवाही दी कि उसे पुरुषों के स्वास्थ्य चेन के एक चिकित्सक सहायक स्टीवन चैपमैन ने इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से निपटने के लिए इंजेक्शन बेचे थे. उन्होंने ही इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के बारे में पूछा था और माइकल पर उपचार कराने के लिए दबाव डाला था. साथ ही कहा था कि ऐसा करने से माइकल को टेस्टोस्टेरोन प्रतिस्थापन थेरेपी में मदद मिलेगी. यह क्लिनिक "पुरुषों के स्वास्थ्य उपचार" के लिए "प्रीमियर पुरुषों का क्लिनिक" होने का दावा करता है.

क्लिनिक पर लगा जुर्माना

इस मामले के संबंध में न्यूमेल मेडिकल सेंटर के डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. साथ ही माइकल को 3,487 करोड़ रुपये मेडिकल भुगतान के रूप में देने का आदेश दिया है. यह न्यूमेल मेडिकल सेंटर संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी व्यक्ति को दिया गया सबसे बड़ा जुर्माना है.

क्या है मामला?

मोटापे और थकान से निपटारे के लिए माइकल न्यूमेल क्लिनिक गए थे. जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया और प्राइवेट पार्ट में इंजेक्शन लगा दिया. डॉक्टर ने व्यक्ति को टेस्टोस्टेरोन के साथ घर पर लिंग में इंजेक्शन लगाने की किट दी गई. लेकिन को असर न होने पर वह वापस क्लिनिक गए, जहां डॉक्टर ने तुरंत सर्जरी कराने की सलाह दी. सर्जरी के बाद भी नुकसान हो चुका था.

जूरी इस बात पर सहमत हुई कि चैपमैन और न्यूमेल मेडिकल सेंटर ने धोखाधड़ी और लापरवाही से काम किया है. गलत ट्रीटमेंट के कारण माइकल को स्थायी नुकसान पहुंचा, जिससे उसके जीवन की गुणवत्ता बहुत खराब हो जाएगी. मीडिया को दिए गए एक बयान में, न्यूमेल मेडिकल सेंटर ने कहा कि वह जूरी के फैसले से असहमत है. आगे कहा गया कि जैसे-जैसे रुचि बढ़ती जाएगी, क्लीनिकों की संख्या को 500 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है.

अगला लेख