गोवा में टैक्सी माफिया का आतंक! जर्मन इन्फ्लुएंसर के साथ लोकल ड्राइवरों ने की बदसलूकी | VIDEO
German Tourist In Goa: गोवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जर्मन टूरिस्ट के साथ बदसलूकी ऑटो ड्राइवर ने उनसे 300 रुपये की जगह 500 रुपये मांगे. यहां के लोग कहते हैं कि यह ऐप वाली गाड़ियां यहां allowed नहीं हैं, जबकि ऐप पर तो कैब आसानी से मिल जाती है.;
German Tourist In Goa: गोवा में हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. यह जगह कपल के साथ कॉलेज स्टूडेंट्स की भी फेवरेट है. अब गोवा में एक जर्मन टूरिस्ट के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक स्थानीय टैक्सी ड्राइवरों ने उनके साथ झगड़ा किया.
जर्मनी से गोवा आए व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विवाद की वजह टैक्सी सर्विस और ऑनलाइन कैब सर्विस को लेकर हुई. क्योंकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के किराए में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला.
ड्राइवर ने ज्यादा किराए की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखा कि कई पर्यटक GoaMiles कैब लेने के लिए काफी दूर तक पैदल चलते हैं. जर्मन ट्रैवल इन्फ्लुएंसर एलेक्स वेल्डर के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने बताया कि पटनेम में एक ऑटो ड्राइवर ने उनसे 500 रुपये मांगे, जबकि GoaMiles ऐप उसी रास्ते के लिए 300 रुपये दिखा रहा था.
वेल्डर का कहना है कि स्थानीय ऑटो वाले उनके और उनकी महिला पार्टनर के पीछे-पीछे चलते रहे, जिससे स्थिति डरावनी लगने लगी. उन्होंने कहा, हमने 300 रुपये की GoaMiles बुक की थी, लेकिन यहां के लोग कहते हैं कि यह ऐप वाली गाड़ियां यहां allowed नहीं हैं, जबकि ऐप पर तो कैब आसानी से मिल जाती है.
गाड़ी की नंबर प्लेट छुपाई?
उन्होंने बताया कि GoaMiles ड्राइवर ने उनसे अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट ढकने को कहा, क्योंकि उसे डर था कि स्थानीय टैक्सी वाले उनकी वीडियो बना रहे हैं. वीडियो में वेल्डर पूछते नजर आते हैं, इन लोगों को आखिर दिक्कत क्या है?
थोड़ी देर बाद उनकी GoaMiles कैब को पुलिस ने भी रोक लिया. वेल्डर बताते हैं कि उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन पुलिस ने ड्राइवर पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया. आखिरकार उन्होंने ही ड्राइवर की ओर से यह रकम भर दी. वेल्डर ने कहा, शायद कोई समझा सके कि ये सब क्यों हुआ, क्योंकि ये पूरा मामला बिल्कुल भी समझ नहीं आया.
यूजर्स का रिएक्शन
वीडियो के वायरल होने पर एक यूजर ने लिखा, यही कारण है कि टूरिस्ट भारत जाने से बच रहे हैं और थाईलैंड, वियतनाम और इंडोनेशिया जा रहे हैं. दूसरे ने कहा, गोवा अब एक घटिया राज्य बन गया है. बेहतर होगा कि आप अपना ट्रैवल बिजनेस कहीं और ले जाएं. तीसरे ने कहा, गोवा टैक्सी माफिया ट्रैवल को खत्म कर देगा...अच्छा काम है.
पहले भी सामने आया था मामला
गोवा में स्थानीय टैक्सी ड्राइवरों की ज्यादा किराए की वसूली के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई भारतीय पर्यटक भी GoaMiles कैब लेने पर धमकी और दबाव का सामना कर चुके हैं. इससे पहले 2 अक्टूबर को मुंबई की डिजाइनर श्रोत्या अग्रवाल को वर्का में करीब 1 किलोमीटर तक सूटकेस खींचकर चलना पड़ा, क्योंकि उनका GoaMiles ड्राइवर होटल गेट तक आने से डर रहा था. ड्राइवर को डर था कि स्थानीय टैक्सी वाले उसे मार सकते हैं.
होटल उद्योग और पर्यटकों का मानना है कि स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों और ऐप सर्विस के बीच यह तनाव गोवा की पर्यटन छवि को नुकसान पहुंचा रहा है. यूके के कंटेंट क्रिएटर एलेक्स वैंडर्स ने कहा, गोवा की टैक्सी माफिया धीरे-धीरे वहां की टूरिज़्म इंडस्ट्री को बर्बाद कर देगी.