Goa Nightclub Fire: थाईलैंड से डिपोर्ट हुए लूथरा ब्रदर्स, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद क्या करेगी गोवा पुलिस?

गोवा के Birch by Romeo Lane नाइटक्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सह-मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से डिपोर्ट कर भारत लाया जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही गोवा पुलिस दोनों को गिरफ्तार करेगी. 6 दिसंबर को हुए इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई थी. जांच में क्लब की सुरक्षा लापरवाही और अवैध संचालन की बात सामने आई है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 Dec 2025 10:36 AM IST

गोवा के चर्चित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. क्लब के सह-मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया है. दोनों आरोपी आज दोपहर करीब 1:45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उतरते ही उन्हें गोवा पुलिस औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच और गोवा पुलिस की संयुक्त टीम दोनों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ले जाएगी. यहां से ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी, जिसके बाद उन्हें देर रात गोवा ले जाने की तैयारी है.

गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने पुष्टि की है कि 6 दिसंबर को हुए इस भयावह अग्निकांड में 25 लोगों की जान चली गई थी, और घटना के बाद से ही लूथरा ब्रदर्स फरार चल रहे थे. जांच एजेंसियों का आरोप है कि क्लब में सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी की गई थी, जिसने इस हादसे को और घातक बना दिया. इस केस में अब आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जवाबदेही, लापरवाही और आपराधिक चूक से जुड़े कई अहम सवालों पर जांच तेज होने की उम्मीद है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

आग लगते ही विदेश भागे आरोपी

6 दिसंबर की रात करीब 11:45 बजे, Birch नाइटक्लब में एक कार्यक्रम के दौरान भीषण आग लग गई थी. उस वक्त क्लब में 150 से अधिक पर्यटक मौजूद थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर्स लकड़ी की छत से टकराए, जिससे आग भड़क उठी. आग तेजी से फैलने के कारण बेसमेंट में मौजूद कई लोग फंस गए, क्योंकि बाहर निकलने का रास्ता भी आग की चपेट में आ गया था. इस हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

हैरानी की बात यह रही कि आग लगने के कुछ ही घंटों बाद, लूथरा ब्रदर्स ने देश छोड़ने की तैयारी कर ली. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, दोनों ने 7 दिसंबर की रात 1:17 बजे गोवा से फुकेट जाने वाली फ्लाइट के टिकट बुक किए और सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E-1073 से थाईलैंड रवाना हो गए.

CBI और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई

लूथरा ब्रदर्स के फरार होने के बाद गोवा पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया. इसके साथ ही इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाया गया. पिछले शनिवार को CBI और भारतीय खुफिया एजेंसियों की एक विशेष टीम फुकेट पहुंची, जिसने थाई अधिकारियों के साथ मिलकर डिपोर्टेशन प्रक्रिया पूरी की. इस बीच, नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) ने दोनों भाइयों को नोटिस जारी कर पूछा कि उनके पासपोर्ट जब्त क्यों न किए जाएं. जवाब न मिलने पर उनके पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए, जिससे वे थाईलैंड में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक बन गए. इसके बाद थाई अधिकारियों ने उन्हें फुकेट के पटोंग इलाके में स्थित होटल इंडिगो से हिरासत में लिया और बैंकॉक के इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया.

एकतरफा ट्रैवल डॉक्यूमेंट से भारत वापसी

चूंकि दोनों के पासपोर्ट अमान्य हो चुके थे, इसलिए थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने उन्हें इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किया, जो केवल वन-वे यात्रा के लिए मान्य होता है. भारत और थाईलैंड के बीच 2013 में हस्ताक्षरित प्रत्यर्पण संधि है, जो 2015 से प्रभावी है, जिससे डिपोर्टेशन प्रक्रिया आसान हुई.

18 महीने से अवैध रूप से चल रहा था क्लब

गोवा पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि Birch नाइटक्लब पिछले 18 महीनों से अवैध रूप से संचालित हो रहा था. क्लब का लाइसेंस 2024 में ही एक्सपायर हो चुका था, जिसे कभी नवीनीकरण नहीं कराया गया. इसके बावजूद, किसी भी संबंधित प्राधिकरण ने समय रहते कार्रवाई नहीं की.

अब तक 7 गिरफ्तार

इस केस में अब तक गुड़गांव निवासी अजय गुप्ता (55) समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में क्लब का जनरल मैनेजर, बार मैनेजर, गेट मैनेजर और ऑपरेशंस मैनेजर भी शामिल हैं. लूथरा ब्रदर्स की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में जिम्मेदारी, प्रशासनिक लापरवाही और आपराधिक साजिश की परतें खुलने की उम्मीद है.

Similar News