जजिया कर से लेकर मंदिरों को ध्वस्त करने तक... औरंगजेब ने हिंदुओं पर किए थे ये 5 बड़े अत्याचार

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने हाल ही में मुगल शासक औरंगज़ेब का बचाव किया. उन्होंने कहा कि इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. औरंगज़ेब क्रूर शासक नहीं थे. उन्होंने कई मंदिरों का निर्माण किया था. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज़मी के इस बयान की कड़ी निंदा की और इसे गलत और अस्वीकार्य बताया.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 March 2025 9:15 PM IST

Eknath Shinde Abu Azmi:  महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने हाल ही में मुगल शासक औरंगज़ेब का बचाव करते हुए कहा कि इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि औरंगज़ेब क्रूर शासक नहीं थे. उन्होंने कई मंदिरों का निर्माण कराया था. उनके इस बयान पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है. उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे गलत और अस्वीकार्य बताया.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि औरंगज़ेब ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित किया था. ऐसे ऐतिहासिक व्यक्ति का सम्मान करना महाराष्ट्र की विरासत का बड़ा अपमान है. उन्होंने कहा कि औरंगज़ेब को अच्छा कहना सबसे बड़ा पाप है. अबू आज़मी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

शिंदे ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. मुझे लगता है कि उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.  

औरगंजेब कौन था?

औरंगजेब (1618-1707) मुगल साम्राज्य का छठा शासक था. उसने 1658 से 1707 तक भारत पर शासन किया. वह शाहजहां का पुत्र था. वह अपने भाइयों को हराकर सिंहासन पर बैठा. उसका शासनकाल मुगल साम्राज्य के सबसे विस्तारित क्षेत्रों में से एक था, लेकिन यह धार्मिक कठोरता और हिंदुओं पर कई प्रतिबंधों के कारण भी विवादों में रहा.

 हिंदुओं पर औरंगजेब ने कौन-कौन से अत्याचार किए? 

  1.  जज़िया कर की पुनर्बहाली (1679): औरंगजेब ने हिंदू तीर्थयात्रियों और व्यापारियों पर जजिया कर (गैर-मुसलमानों पर कर) लगाया.  
  2. मंदिरों का विध्वंस: औरंगजेब के शासन में कई प्रसिद्ध मंदिरों को तोड़ा गया. इनमें काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), केशवदेव मंदिर (मथुरा) और सोमनाथ मंदिर भी शामिल हैं. उसने काशी विश्वनाथ मंदिर की जगह ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण कराया.
  3.  हिंदू राजाओं पर प्रतिबंध और दमन:  औरंगजेब ने राजस्थान और दक्कन के कई राजपूत और मराठा शासकों पर लगातार हमले किए.  उसने  शिवाजी महाराज को कैद करने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले.  उसने सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर को इस्लाम न अपनाने के कारण दिल्ली में सार्वजनिक रूप से हत्या कर दी थी.
  4. संस्कृति और त्योहारों पर प्रतिबंध: औरंगजेब ने होली, दीवाली और अन्य हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया. इसके साथ ही, उसने संगीत, नृत्य और चित्रकला जैसी कलाओं को इस्लामी कानूनों के खिलाफ बताकर दरबार से हटा दिया.
  5. हिंदुओं की नौकरियों और अधिकारों में कटौती: औरगंजेब के शासन काल में हिंदुओं की नियुक्ति को सीमित कर दिया गया. इस दौरान उन्हें कई उच्च पदों से हटा दिया गया. उसने हिंदू व्यापारियों पर विशेष कर लगाया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हुई. 

औरंगज़ेब का शासन 50 वर्षों तक चला. हालांकि, उसकी धार्मिक कठोरता और आक्रामक नीतियों के कारण मुगल साम्राज्य कमजोर हो गया. उसकी मृत्यु के बाद मुगल सत्ता तेज़ी से गिरने लगी और 1857 तक यह पूरी तरह समाप्त हो गई.

Full View

Similar News