'क्रिकेट हमारा धर्म है, अगर मैं PM होता तो...', रोहित शर्मा पर विवादित बयान देने को लेकर शमा मोहम्मद पर बरसे योगराज सिंह
पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा और अप्रभावी कप्तान कहने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट हमारा धर्म है. हमारे खिलाड़ियों को कोई इस तरह से कहे, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसी चीजें पाकिस्तान में होती होंगी, भारत में नहीं.

Yograj Singh Shama Mohamed: पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोटा और अप्रभावी कप्तान कहने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वह प्रधानमंत्री होते, तो शमा को देश छोड़ने के लिए कह देते.
योगराज सिंह ने कहा कि क्रिकेट हमारा धर्म है. ऐसे खिलाड़ी के बारे में इस तरह की टिप्पणी करने वाले को शर्म आनी चाहिए. हालांकि, शमा ने बाद में स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी सामान्य फिटनेस पर थी, न कि बॉडी-शेमिंग के इरादे से.
' खिलाड़ियों को भला बुरा कहने वालों को देश में रहने का कोई हक नहीं '
योगराज सिंह ने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ियों को इस देश में रहकर भला बुरा नहीं कह सकते हैं. अगर कोई राजनेता इस तरह की बातें बोलता है तो उसे इस देश में रहने का हक नहीं है. हम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार गए, लेकिन हम फिर भी रोहित और कोहली के पक्ष में खड़े रहे, क्योंकि फॉर्म आती-जाती रहती है.
ये भी पढ़ें :Travis Head और Steven Smith से कैसे निपटेगी टीम इंडिया? आज भी ताजा है 2023 का 'वो' जख्म
'भारतीय क्रिकेटर और यहां की जमीन जान से भी ज्यादा प्यारी है'
पूर्व क्रिकेटर सिंह ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर, लोग और यहां की जमीन मेरे लिए मेरी जान से भी ज्यादा प्यारी है. अगर राजनीतिक व्यवस्था में कोई हमारे देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी के बारे में ऐसा बयान देता है तो उस व्यक्ति को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
वसीम अकरम पर किया कटाक्ष
योगराज सिंह ने कहा कि क्रिकेटरों को भला बुरा कहने वाली चीजें पाकिस्तान में होती हैं. उन्होंने वसीम अकरम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि इतने केले कौन खाएगा. योगराज ने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं कहता कि अपना बैग पैक करो और देश से निकल जाओ.