10 साल बाद कोई विदेश मंत्री जाएगा पाकिस्तान, SCO की मीटिंग में शामिल होंगे एस जयशंकर

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 'शासनाध्यक्षों' की बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाने वाले हैं। 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान में ये बैठक होने वाली है। इस बैठक में रूस और चीन सहित 10 देश शामिल होंगे।;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 4 Oct 2024 6:39 PM IST

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 'शासनाध्यक्षों' की बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाने वाले हैं। 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान में ये बैठक होने वाली है। दो दिनों तक होने वाले इस बैठक में रूस और चीन सहित 10 देश शामिल होंगे।

भारत और पाकिस्तान में से कोई भी अपने प्रधानमंत्रियों को सरकार के प्रमुखों के कार्यक्रम में नहीं भेजता है, क्योंकि वे 'राष्ट्र प्रमुखों' के स्तर पर भाग लेते हैं। उनके स्थान पर किसी मंत्री या उपराष्ट्रपति को भेजा जाता है।

बता दें कि 10 साल बाद भारत की तरफ से कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान जाने वाला है। इससे पहले सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया था। विदेश मंत्री के तौर पर एस जयशंकर पहली बार इस्‍लामाबाद का दौरा करने वाले हैं।

लंबे समय तक चर्चा करने के बाद आख़िरकार भारत ने इसमें हिस्‍सा लेने का फैसला लिया है। विदेश मंत्रालय ने सी बात को कन्फर्म करते हुए बताया कि SCO बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर जायेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्‍तान में विदेश मंत्री एस जयशंकर के बाकी का कार्यक्रम क्‍या होगा, इसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।

सुषमा स्‍वराज भी गई थीं पाकिस्तान

विदेश मंत्री एस जयशंकर से पहले विदेश मंत्री की हैसियत से सुषमा स्‍वराज ने भी पाकिस्‍तान का दौरा किया था। बैंकॉक में भारत और पाकिस्‍तान के बीच शांतिवर्ता के बाद ही सुषमा स्‍वराज ने पाकिस्‍तान की जमीन पर अपना कदम रखा था। वह 'हार्ट ऑफ एशिया कॉन्‍फ्रेंस' में शामिल होने के लिए इस्‍लामाबाद पहुंची थीं। इसमें कुल 14 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। अफगानिस्‍तान की सुरक्षा को लेकर इस सम्मलेन का आयोजन हुआ था। सुषमा स्‍वराज के बाद अब एस जयशंकर भारत के ऐसे विदेश मंत्री होंगे जो पाकिस्‍तान का दौरा करेंगे।

इससे पहले मई 2023 में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने गोवा में एससीओ बैठक के लिए भारत का दौरा किया था। छह साल में पाकिस्तान के किसी विदेश मंत्री की यह पहली भारत यात्रा थी।

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) एक स्थायी अंतरसरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 15 जून 2001 को कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान की ओर से शंघाई में की गई थी।

SCO में कौन कौन देश हैं शामिल?

भारत

चीन

रूस

पाकिस्‍तान

कजाकिस्‍तान

किर्गिस्तान

ताजिकिस्तान

उज्‍बेकिस्‍तान

Similar News