राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज, संसद के गेट पर नहीं होंगे प्रदर्शन, स्‍पीकर ने लगार्ई रोक

राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, तथा सांसद बांसुरी स्वराज और हेमंग जोशी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें अन्य बातों के अलावा उन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया. इसके अलावा संसद के बाहर प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है.;

( Image Source:  ANI )

FIR Registered Against Rahul Gandhi: संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केस दर्ज हुआ है. बीजेपी के दो सांसदों के घायल होने के बाद पार्टी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से प्रोटेस्ट हो रहा था तभी प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोट लग गई. दोनों नेता घायल हो गए और उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, तथा सांसद बांसुरी स्वराज और हेमंग जोशी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें अन्य बातों के अलावा उन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया. इसके अलावा संसद के बाहर प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है.

संसद गेट पर प्रदर्शन पर रोक

इस हंगामे के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के किसी भी गेट पर सांसदों और राजनीतिक दलों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया. कल एनडीए और इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. धीरे-धीरे संसद के प्रवेश गेट पर टकराव में बदल गया, जिसमें दो भाजपा सांसद घायल हो गए और एक महिला सांसद ने दावा किया कि उन्हें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा धमकाया गया.

आरोपों पर कांग्रेस का बयान

कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी और अन्यच नेताओं पर लगे धक्का-मुक्की के आरोपों का खंडन किया है.

इसके बजाय पार्टी ने भाजपा सांसदों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के साथ मारपीट की गई. कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.

क्या है आंबेडकर को लेकर विवाद

कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विरोध जता रही है. गृह मंत्री ने हाल ही में राज्यसभा में कहा था कि 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर और आंबेडकर. अगर विपक्षी दल इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.' शाह के इसी बयान को विपक्ष ने बाबा साहेब का अपमान बताया और विरोध कर रहा है.

Similar News