Nagpur Violence: VHP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR, औरंगजेब और छावा पर बयानबाजी का दौर; पढ़ें अबतक के Updates
नागपुर हिंसा के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया और पुलिस बल तैनात किए गए. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इसे साजिश बताया, जिसमें पेट्रोल बम का इस्तेमाल हुआ. अब तक 50 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं. दूसरी ओर, पुलिस ने विहिप कार्यकर्ताओं पर भी एफआईआर दर्ज की है.;
नागपुर हिंसा के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस मामले को लेकर बेहद सख्त हैं, जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को इसमें एक साजिश नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि यह हिंसा पूरी तरह से योजनाबद्ध थी, जिसमें पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया. इस घटना में 4 डीसीपी सहित कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. पुलिस ने अब तक हिंसा में शामिल 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इलाके में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, जो अब बहाल कर दी गई है. उधर, हिंसा में शामिल दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. नागपुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा. आइये जानते हैं अब तक के अपडेट
ये भी पढ़ें :'नागपुर हिंसा को लेकर सीएम फडणवीस ने सदन में 'छावा' फिल्म का किया जिक्र, कही ये बड़ी बात
- भाजपा विधायक राम कदम ने हिंसा के लिए अबू आज़मी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह हिंसा सरकार को बदनाम करने की एक पूर्व नियोजित साजिश थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में एएसआई ने औरंगजेब की कब्र की रक्षा की थी.
- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि औरंगजेब देशद्रोही था और महाराष्ट्र का दुश्मन था. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी सच्चा भारतीय मुसलमान औरंगजेब का समर्थन नहीं करेगा। प्रदर्शनकारी छत्रपति संभाजी महाराज के गौरव के लिए प्रदर्शन कर रहे थे.
- राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आक्रमणकारियों के प्रतीक चिन्हों को हटाया जाना चाहिए. उन्होंने औरंगजेब, बाबर और अकबर को हमलावर बताते हुए कहा कि इन लुटेरों के चिह्नों को राष्ट्रहित में हटाना आवश्यक है.
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा में घायल पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
- विहिप नेता विनोद बंसल ने इस घटना को योजनाबद्ध हिंसा बताया और कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश थी. उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र सरकार इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.