'नागपुर हिंसा को लेकर सीएम फडणवीस ने सदन में 'छावा' फिल्म का किया जिक्र, कही ये बड़ी बात
महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा भड़कने के पीछे सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विक्की कौशल की फिल्म छावा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह फिल्म औरंगजेब के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ा रही है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रदर्शन के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर जारी विवाद और नागपुर में हुई हिंसा के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'छावा' फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का दिया है, लेकिन इसमें फिल्म का कोई दोष नहीं, क्योंकि इसमें इतिहास को सही तरीके से दिखाया गया है. फिर भी, सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए. विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने दावा किया कि नागपुर में हुआ दंगा पूरी तरह से पूर्व नियोजित था और इसके पीछे एक साजिश की बू आ रही है.
फडणवीस ने कहा कि हिंसा के दौरान भीड़ ने कुछ चुनिंदा घरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, जिससे यह साफ होता है कि यह अचानक भड़की हिंसा नहीं थी. उन्होंने लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील भी की. वहीं, पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, इस हिंसा में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और करीब 15 पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुतला जलाने के बाद बढ़ा तनाव
बता दें, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने औरंगजेब और उसके मकबरे का पुतला जलाया और इसे हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी की. इसके चलते शहर में तनाव और बढ़ गया. सीएम फडणवीस ने पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी.कई इलाकों में लगा कर्फ्यू
हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने नागपुर के कई इलाकों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंघल ने घोषणा की कि कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली और शांतिनगर सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लागू रहेगा. कर्फ्यू आदेश तब तक जारी रहेगा जब तक हालात पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आ जाते.