मेक्सिको की फातिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, जानें कौन- विवादों में रहा नाम- देखिए VIDEO
मेक्सिको की फातिमा बॉश ने 74वीं मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनिया भर में तहलका मचा दिया है. डेनमार्क की विक्टोरिया क्येर थेलविग-जो 73वीं मिस यूनिवर्स थीं. उन्होंने उन्हें मंच पर ताज पहनाया. यह जीत मेक्सिको के लिए 5 साल बाद बड़ी वापसी है, जब 2020 में एंड्रिया मेज़ा ने मिस यूनिवर्स का ताज देश को दिलाया था.;
मेक्सिको की फातिमा बॉश ने 74वीं मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनिया भर में तहलका मचा दिया है. डेनमार्क की विक्टोरिया क्येर थेलविग—जो 73वीं मिस यूनिवर्स थीं. उन्होंने उन्हें मंच पर ताज पहनाया. यह जीत मेक्सिको के लिए 5 साल बाद बड़ी वापसी है, जब 2020 में एंड्रिया मेज़ा ने मिस यूनिवर्स का ताज देश को दिलाया था.
थाईलैंड में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में 100 से अधिक देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन अपनी आत्मविश्वास भरी चाल, दमदार जवाबों और प्रभावशाली व्यक्तित्व से फातिमा बॉश ने सबको पीछे छोड़ दिया.
फातिमा बॉश- चुनौतियों को ताकत बनाने वाली मिस यूनिवर्स
फातिमा बॉश फर्नांडीज़, मेक्सिको के विलाहेरमोसा, तबास्को की रहने वाली हैं. डिस्लेक्सिया, ADHD और हाइपरएक्टिविटी जैसी चुनौतियों के बावजूद उन्होंने इन्हें अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया. फैशन और अपैरल डिजाइन में उन्होंने मेक्सिको सिटी की Universidad Iberoamericana से पढ़ाई की और फिर मिलान की NABA में आगे की ट्रेनिंग ली. सस्टेनेबल फैशन को अपनी पहचान बनाने वाली फातिमा पुराने, बेकार हो चुके सामान को खूबसूरत डिज़ाइनों में बदलने के लिए जानी जाती हैं.
फाइनल से पहले विवाद- मिस यूनिवर्स डायरेक्टर का वायरल वीडियो
फाइनल से पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मिस यूनिवर्स डायरेक्टर नवात इत्साराग्रसिल मिस मेक्सिको फातिमा बॉश पर चिल्लाते दिखे. विवाद बढ़ते ही संगठन ने तुरंत कार्रवाई की और नवात की भागीदारी सीमित कर दी.
जजों के सवालों पर फातिमा का दमदार जवाब
महिला होने की चुनौतियों पर पूछे गए सवाल पर फातिमा ने कहा कि हम यहां आवाज़ उठाने और बदलाव लाने के लिए हैं. हम महिलाएं हैं—बहादुर महिलाएँ, जो डटकर खड़ी होती हैं और इतिहास बनाती हैं. अंतिम सवाल-यंग गर्ल्स को कैसे सशक्त बनाएंगी? पर उन्होंने कहा 'मिस यूनिवर्स के रूप में मैं उनसे यही कहूँगी- अपने असलीपन की ताकत पर भरोसा करो… कभी किसी को अपनी क़ीमत पर शक करने मत दो, क्योंकि तुम अनमोल हो और हर चीज़ की हक़दार हो.'
भारत की मानिका विश्वकर्मा टॉप 12 में रुकीं
भारत की प्रतिनिधि मानिका विश्वकर्मा स्विमसूट राउंड के बाद टॉप 12 में एलिमिनेट हो गईं. उन्होंने समावेशी शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और आर्ट के जरिए अभिव्यक्ति की शक्ति जैसे मुद्दों को मंच पर मजबूती से उठाया. शो की मेजबानी इंटरनेशनल परफॉर्मर स्टीव बर्न ने की. थाई गायक जेफ सैचुर ने ओपनिंग सॉन्ग और टॉप 5 राउंड में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. थाईलैंड के पारंपरिक नृत्य ने इस शाम को और भी यादगार बना दिया.
साइना नेहवाल बनीं जज
इस बार जजों की पैनल में भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी शामिल थीं—यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट जजिंग अनुभव था. आधिकारिक घोषणा हो चुकी है-75वीं मिस यूनिवर्स, सिल्वर जुबली एडिशन, प्यूर्टो रिको में होगा. यह तीसरी बार होगा जब प्यूर्टो रिको इस मेगा इवेंट की मेजबानी करेगा.