Begin typing your search...

खत्‍म नहीं हो रहा मिस यूनिवर्स 2025 को विवाद, अब जज ने खुद को किया अलग, जूरी मेंबर पर लगाया कंटेस्‍टेंस से अफेयर का आरोप

मिस यूनिवर्स 2025 का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बैंकॉक में होने वाले ग्रैंड फिनाले से पहले ही शो के एक जज और म्यूजिशियन ओमर हारफूश ने अचानक इस्तीफा दे दिया. और उनके साथ आया विवादों का वो सैलाब, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया.

खत्‍म नहीं हो रहा मिस यूनिवर्स 2025 को विवाद, अब जज ने खुद को किया अलग, जूरी मेंबर पर लगाया कंटेस्‍टेंस से अफेयर का आरोप
X
( Image Source:  instagram-@missuniverse )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Nov 2025 4:30 PM IST

दुनिया की सबसे चर्चित ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स 2025 फाइनल से सिर्फ तीन दिन पहले एक ऐसा मोड़ आया, जिसने पूरी प्रतियोगिता की साख पर सवाल खड़े कर दिए. दरअसल शो के एक ऑफिशियल जज ओमर हारफूश ने खुद को पैनल से अलग कर लिया है. उन्होंने इस कॉन्टेस्ट पर कई आरोप लगाए हैं.

ओमर ने कहा कि कमेटी में शामिल कुछ लोगों के कंटेस्टेंट्स के साथ अफेयर है, जिसके कारण असली लोगों को उनका हक नहीं मिल पाता. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि मिस यूनिवर्स 2025 के लिए एक ऐसी ‘सीक्रेट कमेटी’ बना दी गई है जिसे किसी भी आधिकारिक जज ने मंजूरी नहीं दी. उनके अनुसार, इस पैनल ने प्रीलिमिनरी राउंड शुरू होने से पहले ही टॉप 30 प्रतियोगियों की लिस्ट तय कर दी थी.

पहले ही चुन लिए गए थे टॉप 30

ओमर ने इंस्टाग्राम पर लगातार कई स्टोरीज़ और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि एक नॉन ऑफिशियल ‘सीक्रेट कमेटी’ बनाई गई है, जिन्होंने पहले ही टॉप 30 कंटेस्टेंट का नाम तय कर लिया था.

'मैं किस्मत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता'

18 नवंबर को People की रिपोर्ट में ओमर ने बताया कि इस अनौपचारिक जूरी में वे लोग भी शामिल थे, जिन्हें वोट गिनने और नतीजों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने कहा कि असल जजों को 136 की जगह सिर्फ पहले से चुनी गई 30 कंटेस्टेंट्स में से ही विजेता चुनने को कहा जा रहा था. ओमर ने अपने बताया में कहा कि ' मैंने कॉन्ट्रैक्ट इसलिए साइन किया था ताकि हर उम्मीदवार को बराबर मौका मिल सके. मैं किसी की किस्मत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता.'

कंटेस्टेंट ने भी आरोपों को बताया सच

ओमर ने जो आरोप लगाए हैं, उस बारे में एक कंटेस्टेंट ने कहा कि यह सब कुछ सच है. उन्होंने People को बताया कि रिहर्सल खत्म होने के कुछ ही मिनट बाद सोशल मीडिया के जरिए यह खबर फैली कि असली टॉप 30 पहले ही चुन लिए गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि ओमर ने अकेले खड़े होकर “ईमानदारी के लिए आवाज उठाई.”

MUO ने दिया रिएक्शन

18 नवंबर को मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए ओमर के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया. संस्था ने साफ कहा कि न कोई सीक्रेट जूरी बनाई गई है और न ही किसी बाहरी समूह को उम्मीदवारों पर राय देने की मंजूरी दी गई है. MUO ने यह भी घोषित किया कि ओमर हारफूश को आगे किसी भी रूप में ब्रांड से जुड़ने, लोगो इस्तेमाल करने या नाम बताने पर बैन लगा दिया गया है.

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मिस यूनिवर्स पेजेंट में शामिल प्रतियोगियों से कुछ प्रमोशनल वीडियो रिकॉर्ड कराने की मांग की गई थी. इसी दौरान मैक्सिको की कंटेस्टेंट फातिमा बॉश ने कहा कि वह इस सूचना को पहले अपने नेशनल डायरेक्टर तक पहुंचाना चाहेंगी. इतने पर नवात ने सभी के सामने उन्हें फटकार लगा दी और कहा कि वह टीमवर्क नहीं कर रही हैं. इतना ही नहीं, उसने यह भी टिप्पणी कर दी कि अगर फातिमा हर बात डायरेक्टर से पूछकर ही कदम उठाएंगी, तो यह उनकी ‘बेअकली’ दिखाता है.

भारत से मनिका विश्वकर्मा करेंगी रिप्रजेंट

21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नॉनथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में मिस यूनिवर्स 2025 का भव्य आयोजन होगा. भारत की ओर से राजस्थान की 22 साल की मनिका विश्वकर्मा मंच पर देश को रिप्रजेंट करने जा रही हैं. लाइव स्ट्रीम मिस यूनिवर्स के आधिकारिक YouTube चैनल पर सुबह 6:30 बजे IST से देखा जा सकता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख