Begin typing your search...

बंगाली इन्फ्लुएंसर के 15 मिनट MMS कांड से ज्यादा चर्चा में Sofik की 'हसीना' का नागिन वाला डांस! देखिए 'Nonstop' Video

बंगाल के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर Sofik SK का कथित MMS सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद मामला अब भारी विवाद में बदल चुका है. 15 मिनट का यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर धमाका मचा दिया. कहीं आलोचना, कहीं समर्थन, तो कहीं झूठी अफवाहों ने माहौल गरमा दिया. इस बीच प्लेटफॉर्म X से लेकर Instagram Reels तक, हर जगह इस विवाद के अलग-अलग रंग देखने को मिले.

बंगाली इन्फ्लुएंसर के 15 मिनट MMS कांड से ज्यादा चर्चा में Sofik की हसीना का नागिन वाला डांस! देखिए Nonstop Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Nov 2025 9:42 AM IST

Sofik sk and Girlfriend speaks on MMS Leak: बंगाल के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर Sofik SK का कथित MMS सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद मामला अब भारी विवाद में बदल चुका है. 15 मिनट का यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर धमाका मचा दिया. कहीं आलोचना, कहीं समर्थन, तो कहीं झूठी अफवाहों ने माहौल गरमा दिया. इस बीच प्लेटफॉर्म X से लेकर Instagram Reels तक, हर जगह इस विवाद के अलग-अलग रंग देखने को मिले.

अब लगातार ट्रोलिंग और व्यक्तिगत हमलों से टूट चुके सोफिक एसके और उनकी गर्लफ्रेंड पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं और पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. इससे पहले Bhojpuri एक्ट्रेस काजल कुमारी के ‘AI generated MMS’ विवाद के बाद यह दूसरा ऐसा बड़ा केस है जिसने सोशल मीडिया की नैतिकता और निजता पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

MMS के बाद बवाल क्यों?

सोशल मीडिया पर Sofik SK का MMS लीक होते ही लोगों में हंगामा मच गया. वहीं दूसरी तरफ यूजर्स उनकी गर्लफ्रेंड के पुराने डांस वीडियो-'हसीना हो पसीना में तू ता नागिन वाला डांस करेलू' एक प्रकार से यूं कहें तो MMS कांड से सोफिक की कथित प्रेमिका हसीना वाले गाने पर बवाल मचा रही है, वीडियो को एडिट कर MMS से जोड़ने लगे. कई क्रिएटेड, मिक्स्ड और मॉर्फ्ड वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगे, जिससे मामला और उलझ गया.

गर्लफ्रेंड का बड़ा बयान- 'आत्महत्या का ख्याल आ रहा था'

सोफिक की गर्लफ्रेंड ने भावुक होते हुए कहा कि 'हम लोगों का वीडियो किसी ने चोरी करके लीक किया है. इसके बाद लगातार मुझे आत्महत्या करने के ख्याल आ रहे हैं. अगर कुछ ऐसा होता है तो इसके लिए रूबल पूरी तरह जिम्मेदार होगा. वीडियो वायरल करने से पहले वो हमें ब्लैकमेल कर रहा था और जब हम दूसरी जगह काम करने लगे तो उसने वीडियो लीक कर दिया." उनके इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सहानुभूति की लहर दौड़ गई है. लोग इस लीक को साइबर क्राइम बताते हुए आरोपित शख्स रूबल पर तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

कैसे हुआ विवाद शुरू?

सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड करीब डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं और साथ में कंटेंट क्रिएशन करते हैं. उनकी कॉमिक रील्स बंगाल में काफी मशहूर हैं. लेकिन इस MMS लीक ने उनकी निजी जिंदगी को झकझोरकर रख दिया है. सोशल मीडिया पर कई फर्जी दावे, एडिटेड वीडियो और मनगढ़ंत कहानियां फैल चुकी हैं, जिससे स्थिति और ज़्यादा विस्फोटक हो गई है.

फैंस का समर्थन और कार्रवाई की मांग

सोफिक के स्टेटमेंट के बाद फैंस खुलकर उनके समर्थन में उतर आए हैं. #JusticeForSofikSK जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और यूजर्स कह रहे हैं कि- यह पूरी तरह साइबर क्राइम है. प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है. दोनों ने फैंस से अपील की है कि वीडियो को आगे न फैलाएं, झूठे दावों पर विश्वास न करें और ब्लैकमेलर को सजा दिलाने में मदद करें. फिलहाल, पूरा मामला साइबर क्राइम सेल तक पहुंचाया जा चुका है और आगे जांच की जा रही है.

India News
अगला लेख