PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, समय से पहले मिला ब्याज; जानिए EPFO बैलेंस चेक करने और निकालने के 5 आसान तरीके
ईपीएफओ (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024–25 के लिए घोषित 8.25% ब्याज को तय समय से पहले 96% से अधिक खातों में जमा कर दिया है, बाकी खातों में इस सप्ताह के भीतर अपडेट पूरा हो जाएगा. श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि 32.39 करोड़ खातों में ब्याज क्रेडिट किया जा चुका है. पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए UMANG ऐप, EPFO वेबसाइट, मिस्ड कॉल, एसएमएस या डिजीलॉकर का इस्तेमाल किया जा सकता है. पीएफ निकासी भी ऑनलाइन पोर्टल और UMANG ऐप के ज़रिए की जा सकती है, जिसमें सामान्यतः 5–10 कार्यदिवस लगते हैं.;
EPFO account update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर को मेंबर्स के खातों में समय से पहले अपडेट करना शुरू कर दिया है. अब अधिकांश खातों में यह ब्याज दिखाई देने लगा है. अब तक 96.51% खातों में इंटरेस्ट क्रेडिट हो चुका है. शेष खाते इस सप्ताह अपडेट हो जाएंगे.
श्रम मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार, 33.56 करोड़ खातों में से 32.39 करोड़ खातों में 8 जुलाई तक ब्याज क्रेडिट हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि PF बैलेंस कैसे चेक करें या निकालें? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आइए जानते हैं..
PF बैलेंस चेक करने के 5 आसान तरीके
1. UMANG ऐप से:
- UMANG ऐप डाउनलोड करें
- मोबाइल नंबर व OTP से लॉगिन करें
- EPFO सेक्शन → View Passbook
- UAN और OTP डालकर बैलेंस देखें
2. EPFO वेबसाइट से:
epfindia.gov.in पर जाएं. Services → For Employees → Member Passbook क्लिक करें. UAN और पासवर्ड से लॉगिन कर पासबुक देखें.
3. मिस्ड कॉल से:
रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें. SMS के जरिए बैलेंस मिल जाएगा.
4. SMS से
EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज भेजें. ENG की जगह अपनी भाषा कोड डालें (HIN, TAM, आदि).
5. DigiLocker से
- UAN को DigiLocker से लिंक करें
- PF बैलेंस और स्टेटमेंट एक्सेस करें
PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें?
1. EPFO UAN पोर्टल से:
- EPFO UAN पोर्टल पर लॉगिन करें
- Online Services → Claim (Form-31, 19, 10C)
- बैंक डिटेल्स भरें, कारण चुनें, OTP के साथ सबमिट करें
2. UMANG ऐप से
- EPFO → Raise Claim
- फॉर्म भरें और आधार eKYC पूरा करें
3. पात्रता
- पूरा PF निकालना: 2 महीने की बेरोजगारी के बाद
- आंशिक PF: मेडिकल, घर, शादी आदि के लिए
- अग्रिम निकासी: नौकरी छूटने के 1 महीने बाद 75% तक PF
4. प्रोसेसिंग टाइम:
- सामान्यतः 5-10 वर्किंग डेज
- स्टेटस ट्रैक करें UMANG या EPFO वेबसाइट से
देरी से बचने के लिए जरूरी बातें:
- UAN एक्टिव हो और KYC पूरा हो
- आधार और PAN लिंक हों
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही OTP लें
EPFO मेंबर्स के लिए यह राहत की खबर है कि 2024-25 का PF ब्याज जल्दी क्रेडिट हो रहा है. अपने PF बैलेंस की जांच और निकासी अब डिजिटल तरीकों से घर बैठे संभव है.