लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जागा बच्चा, सूंड से उठाकर ले गई हथिनी; Video वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपका दिल रो जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां हाथी अपने मृत बच्चे के शव को घसीटते हुए जा रही है. यह घटना मां के दिल को चीर देने वाली है. यह वीडियो हाथियों के भावनात्मक गहराई को उजागर करती है. वीडियो ने कई लोगों को जानवरों, खासकर हाथियों की भावनात्मक गहराई पर विचार करने के लिए प्रेरित किया.;
इंटरनेट पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां हाथी को अपने मृत बच्चे के शव को घसीटते हुए देखा जा सकता है. इस मार्मिक दृश्य ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है. यह वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान द्वारा शेयर किया गया है और इसे ADFO जयंत मंडल ने रिकॉर्ड किया था. यह दृश्य दर्शाता है कि जानवरों में भी इंसानों की तरह गहरी भावनाएं और संवेदनाएं होती हैं.
वीडियो में मां हाथी को अपने मृत बच्चे के शव को घसीटते हुए देखा गया. वह इसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और उसकी आंखों में असहनीय दर्द झलकता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मां हाथी कई दिनों तक अपने मृत बच्चे के पास रही. यह घटना मां के दिल को चीर देने वाले दुःख और हाथियों के भावनात्मक गहराई को उजागर करती है.
हाथियों के बंधन और पारिवारिक समझ
वन अधिकारी परवीन कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हाथी की मां अपने बच्चे की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रही है. वह लगातार शव को घसीट रही है. ये जानवर हमारी तरह ही हैं, बहुत मानवीय.' उन्होंने बताया कि कई बार पूरा झुंड ऐसे मौकों पर इकट्ठा होकर अंतिम संस्कार जैसा आयोजन करता है. यह उनकी गहरी सामाजिक और पारिवारिक समझ को दर्शाता है.
लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं
वीडियो को अब तक 1.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह वाकई दिल दहला देने वाला है. जानवरों में हमारी तरह भावनाएं होती हैं, यह वीडियो इसका जीता-जागता प्रमाण है.' दूसरे ने कहा, 'प्रकृति में दुःख भी कितना वास्तविक और कच्चा है. इस मां के लिए मेरा दिल रो रहा है.'
वीडियो ने कई लोगों को जानवरों, खासकर हाथियों की भावनात्मक गहराई पर विचार करने के लिए प्रेरित किया. किसी ने लिखा, 'हाथियों का दुःख इंसानों जैसा होता है, इसे नकारा नहीं जा सकता.' कई दर्शकों ने इस मार्मिक पल को शेयर करने के लिए परवीन कासवान का धन्यवाद किया.
यह घटना सिर्फ एक मां हाथी के दुःख की कहानी नहीं है, बल्कि यह इंसानों के लिए एक सीख भी है कि जानवरों के प्रति संवेदनशीलता और समझ बढ़ाई जाए. कासवान द्वारा शेयर यह वीडियो हमें प्रकृति और जानवरों की भावनाओं को गहराई से समझने की प्रेरणा देता है.