'उत्तर भारत के लोग पैदा कर रहे 17-18 बच्चे', स्टालिन के मंत्री बोले- तमिल का अपमान करने वालों की जीभ काट लेंगे
तमिलनाडु के वरिष्ठ मंत्री दुरईमुरुगन ने उत्तर भारतीय संस्कृति पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर भारत में एक महिला के कई पुरुषों से विवाह करने की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में एक पुरुष एक महिला से शादी करता है, लेकिन उत्तर भारत में एक महिला पांच या दस पुरुषों से विवाह कर सकती है. यही नहीं, वहां पांच पुरुष एक महिला से शादी कर सकते हैं.;
- Durai Murugan’s Controversial Statement: हिंदी को लेकर जारी बहस के बीच तमिलनाडु के मंत्री दुरईमुरुगन ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा उत्तर भारत में लोग एक से ज्यादा शादी करते हैं. वहां बहुपत्नी प्रथा आम है. मंत्री ने कहा कि तमिल भाषा को जो अपमान करेगा, उसकी जीभ काट ली जाएगी.
दुरईमुरुगन ने महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में एक पुरुष एक ही महिला से शादी कर सकता है, जबकि उत्तर भारत में एक महिला 5 या 10 पुरुषों से विवाह कर सकती है. वहीं, 5 पुरुष एक महिला से शादी कर सकते हैं.
'उत्तर भारत में लोग 17-18 बच्चे पैदा कर रहे'
एमके स्टालिन के मंत्री ने परिसीमन को लेकर भी अपनी गुस्सा जाहिर की. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने जनसंख्या को कंट्रोल किया, हमारी आबादी कम हो गई. वहीं, उत्तर भारत में लोग 17 से 18 बच्चे पैदा कर रहे हैं. उनके पास कोई काम नहीं है.
बीजेपी ने मंत्री के बयान पर जताई नाराजगी
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में डीएमके सांसदों के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिस पर दुरईमुरुगन ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद गंदी संस्कृति से आते हैं, वे हमें असभ्य कह रहे हैं. हम उनकी जीभ काट देंगे. उनके इस बयान पर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है.
स्टालिन से माफी की मांग
बीजेपी नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने सीएम स्टालिन से माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि डीएमके की यह मानसिकता उत्तर भारत के लोगों के प्रति उनकी नफरत को प्रकट करती है. स्टालिन को उनके इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए.