'हैदराबाद के नौवें निजाम हैं रेवंत रेड्डी', होली पर बैन को लेकर भड़के राजा सिंह; कहा- हिंदू विरोधी है कांग्रेस
हैदराबाद पुलिस ने होली पर कई प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे बीजेपी विधायक राजा सिंह भड़क उठे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को हैदराबाद का नौवां निजाम बताया और कांग्रेस को हिंदू विरोधी करार दिया. राजा सिंह ने कहा कि निजाम ने अपने शासनकाल में हिंदुओं को परेशान किया था. रेवंत रेड्डी भी निजाम की तरह ही व्यवहार कर रहे हैं.
Raja Singh Revanth Reddy: देशभर में 14 मार्च को होली मनाई जाएगी. इस दिन जुमे का नमाज भी है. इसे देखते हुए तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने होली पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इनमें समूहों में गाड़ियों का चलना और अनिच्छुक व्यक्तियों पर रंग फेंकना शामिल है. बीजेपी विधायक राजा सिंह ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे 'तुगलकी फरमान' बताया.
पुलिस अधिसूचना के अनुसार, दोपहिया और अन्य वाहन समूहों में सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं चल सकते, यदि इससे शांति भंग होती है, असुविधा होती है, या खतरा उत्पन्न होता है. इसके साथ ही, अनिच्छुक व्यक्तियों पर रंग लगाने पर भी प्रतिबंध लगा है. ये प्रतिबंध 13 मार्च शाम 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेंगे. इसके अलावा, पुलिस ने 14 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की दुकानों और बार (स्टार होटलों और पंजीकृत क्लबों को छोड़कर) को बंद रखने का निर्देश दिया है.
'कांग्रेस सरकार के इशारे पर जारी किया गया आदेश'
राजा सिंह ने आरोप लगाया कि यह आदेश कांग्रेस सरकार के इशारे पर जारी किया गया है. उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों से पूछना चाहता हूं. रमजान के 30 दिनों के दौरान लोग रात में बाइक और समूहों में कैसे चलते हैं, क्या यह तेलंगाना के नौवें निजाम रेवंत रेड्डी और पुलिस अधिकारियों को दिखाई नहीं देता? हैदराबाद में इन 30 दिनों के दौरान कितनी परेशानी होती है?"
'निजाम की तरह व्यवहार कर रहे हैं राजा सिंह'
राजा सिंह ने कांग्रेस पर 'एक विशेष समुदाय का गुलाम' और 'हिंदू विरोधी' होने का आरोप लगाया. उन्होंने पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव को आठवां निजाम बताते हुए कहा कि निजाम ने अपने युग में हिंदुओं को परेशान किया था. रेवंत रेड्डी भी उसी की तरह व्यवहार कर रहे हैं.
विधायक ने कहा कि हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने के बजाय सरकार मुसलमानों से होली के दौरान एक दिन के लिए सड़कों से दूर रहने का अनुरोध कर सकती थी. हालांकि, सरकार ने हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने का विकल्प चुना. उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसी नीतियों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.





