डॉक्टर बना यमराज! IGMC शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच चले लात-घूंसे- Video Viral
शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर पर मरीज के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.;
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर पर मरीज के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
पीड़ित मरीज अर्जुन पंवार का आरोप है कि वह मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंचा था और ब्रोंकोस्कोपी के बाद उसे सांस लेने में भारी परेशानी हो रही थी. इसी दौरान एक डॉक्टर ने बिना किसी उकसावे के उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी, जो बाद में मारपीट में बदल गई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सांस लेने में दिक्कत के बाद वार्ड में लेटा था मरीज
अर्जुन पंवार के मुताबिक, ब्रोंकोस्कोपी के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके चलते वह दूसरे वार्ड में एक बेड पर लेट गया. उसी दौरान वहां पहुंचे डॉक्टर ने उसके साथ रूखा व्यवहार करना शुरू कर दिया. अर्जुन ने बताया, "मैंने अभी-अभी ब्रोंकोस्कोपी करवाई थी और मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जब मैंने ऑक्सीजन मांगी तो डॉक्टर ने मुझसे मेरे एडमिशन स्टेटस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए."
‘tu is just tu’ कहकर की बदसलूकी, विरोध करने पर मारपीट
मरीज का कहना है कि जब उसने डॉक्टर से सम्मान से बात करने की अपील की, तो स्थिति और बिगड़ गई. अर्जुन के शब्दों में, मैंने उनसे कहा कि मुझसे ठीक से बात करें, लेकिन वह और आक्रामक हो गए. उन्होंने मुझसे कहा, 'tu is just tu'. जब मैंने पूछा कि क्या वह अपने परिवार से भी ऐसे ही बात करते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं 'personal' हो रहा हूं और फिर मुझे मारना शुरू कर दिया."
वायरल वीडियो में बेड पर पड़े मरीज को पीटता दिखा डॉक्टर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर बेड पर लेटे अर्जुन पंवार को बार-बार मार रहा है. मरीज खुद को बचाने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन डॉक्टर लगातार उस पर हाथ उठाता है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है.
अस्पताल में जुटी भीड़, डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना के बाद IGMC अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. मरीज के साथ हुई इस घटना ने अस्पताल की कार्यप्रणाली और डॉक्टरों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
तीन सदस्यीय जांच समिति गठित, FIR दर्ज
मामले को गंभीरता से लेते हुए IGMC शिमला प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राहुल राव ने बताया कि समिति मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. डॉ. राहुल राव ने कहा कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.