देसी- विदेशी बहू: अमृता vs सोनिया पर सोशल में हल्ला, लोगों ने कहा- विदेश की होकर भी पहन रही साड़ी और ये सीएम की पत्नी...
सोशल मीडिया पर इन दिनों देसी बनाम विदेशी बहू की बहस जोर पकड़ चुकी है. चर्चा के केंद्र में हैं दो नाम अमृता फडणवीस और सोनिया गांधी. एक ओर विदेशी बैकग्राउंड से आने के बावजूद साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति को अपनाने वाली बहू की तारीफ हो रही है, तो दूसरी ओर सीएम की पत्नी होते हुए भी परंपराओं से दूरी बनाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.;
रविवार को मुंबई के जुहू बीच पर गणपति विसर्जन के बाद एक खास पहल देखने को मिला. जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और अक्षय कुमार समुद्र किनारे गणपति विसर्जन के बाद फैली गंदगी को साफ करते हुए नजर आए, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. लेकिन ऑनलाइन बहस अमृता फडणवीस की ड्रेस को लेकर छिड़ गई.
हैरानी की बात यह रही कि अभियान से ज्यादा चर्चा अमृता फडणवीस की ड्रेस को लेकर छिड़ गई. जहां लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सबसे बड़ी बात कई लोगों ने राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी की तस्वीर शेयर कर देसी और विदेशी बहू करके तुलना करने लगे.
देसी बहू बनाम विदेशी बहू की बहस
सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई जब कुछ यूजर्स ने अमृता फडणवीस की तस्वीरों की तुलना सोनिया गांधी की पुरानी तस्वीरों से करनी शुरू कर दी. एक ओर अमृता वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही थीं, वहीं सोनिया गांधी साड़ी में दिख रही थीं. कई पोस्ट्स पर 'देसी बहू' और 'विदेशी बहू' का टैग लगाकर तुलना की जाने लगी. एक यूजर ने लिखा 'देसी बहू और विदेशी बहू के बीच अंतर देखें. अंध भक्त और संघी. इतना सन्नाटा क्यों है? जहां एक तरफ अमृता फडणवीस की लेटेस्ट फोटो है. वहीं, सोनिया गांधी की साड़ी पहने हुए.
इमोशन बनाम सुंदरता
इस बहस में कई तरह के कमेंट्स सामने आए. प्रवीण नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'देसी बहू की भावना बनाम विदेशी बहू की सुंदरता. दो महिलाएं, दो रूप, दोनों बयान करती हैं.'
विदेशी बहू डांसर थी
यूजर प्रवीण के पोस्ट पर जवाब में एक अन्य यूजर दिप्ती सिंह ने तीखा रिएक्शन देते हुए कहा 'ये विदेशी बहू डांसर थी बार में और जवानी में कितने गुल खिलाए हैं, पूरा भारत जानता है. लेकिन चमचे अंधे हैं. वैसे देसी बहू पॉलिटिक्स में नहीं है, और वो कैसे भी कपड़े पहने, वो पतिव्रता स्त्री है, बार डांसर नहीं, तेरे राज माता की तरह.'
डिंपल यादव से भी तुलना
दरअसल सोशल मीडिया पर अमृता को अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से भी कंपेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों सीएम की पत्नियां हैं, लेकिन एक साड़ी पहने नजर आती हैं, तो दूसरी मॉर्डन भद्दे आउटफिट में.
सफाई से भटककर ड्रेस पर बहस
हालांकि यह अभियान समुद्र तट को स्वच्छ बनाने की एक सराहनीय कोशिश थी, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की वजह से असल मकसद कहीं पीछे छूट गया. बहस अब पर्यावरण या जिम्मेदारी पर नहीं, बल्कि कपड़ों और तुलना पर आकर अटक गई. यह वाकया एक बार फिर दिखाता है कि पब्लिक फिगर चाहे किसी भी नेक काम में शामिल हों, लोगों का ध्यान अक्सर उनके काम से ज्यादा उनकी निजी पसंद या पहनावे पर चला जाता है.