Begin typing your search...

Amruta Fadnavis vs Dimple Yadav, दोनों ही CM की पत्नियां; यूजर्स बोले- Vote BJP की तरफ जा रहा पार्थ

सोशल मीडिया पर इन दिनों अमृता फडणवीस बनाम डिंपल यादव की तस्वीरें और तुलना चर्चा में हैं. यूजर्स का कहना है कि दोनों ही मुख्यमंत्री की पत्नियां हैं, लेकिन जहां अमृता फडणवीस अपने मॉडर्न और बोल्ड ड्रेसअप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, वहीं डिंपल यादव अपनी सादगी और पारंपरिक लुक के लिए सराही जाती हैं.

Amruta Fadnavis vs Dimple Yadav, दोनों ही CM की पत्नियां; यूजर्स बोले- Vote BJP की तरफ जा रहा पार्थ
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Sept 2025 4:38 PM IST

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की सफेद ड्रेस में एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर तुलना कर रहे हैं. इन तस्वीरों को लेकर लगातार तुलना की जा रही है और यूजर्स दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं. किसी का कहना है कि दोनों की पहचान सिर्फ मुख्यमंत्री की पत्नी होने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दोनों की अपनी अलग छवि और कार्यशैली भी है. वहीं, कई लोग उनकी ड्रेसिंग स्टाइल और पब्लिक अपीयरेंस को लेकर बहस छेड़े हुए हैं.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. जहां एक तरफ अमृता फडणवीस को उनके बोल्ड और मॉडर्न ड्रेसअप के लिए ट्रोल किया जा रहा है, वहीं डिंपल यादव को पारंपरिक और सादगीपूर्ण लुक में सराहना मिल रही है. कई यूजर्स लिख रहे हैं- 'कपड़े पहनना व्यक्तिगत आज़ादी है, लेकिन पब्लिक इवेंट में सीएम की पत्नी को देखकर लोग टिप्पणी तो करेंगे ही. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग कह रहे हैं कि "डिंपल यादव की सादगी और अमृता फडणवीस की स्टाइल-दोनों अपनी जगह सही हैं, किसी को जज करना ठीक नहीं.' इतना ही नहीं किसी का तो यह कहना है कि राज्य की मुख्यमंत्री को ये कपना पहनना शोभा नहीं देता.

यह पहली बार नहीं है जब अमृता फडणवीस अपने फैशन चॉइस को लेकर सुर्खियों में आई हों. इससे पहले भी कई बार उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा और विवाद खड़े हो चुके हैं. वहीं, डिंपल यादव अक्सर पारंपरिक पहनावे में नज़र आती हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें एक "क्लासी एंड सिंपल" इमेज के रूप में देखा जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की तुलना से कहीं न कहीं राजनीतिक परिवारों की छवि प्रभावित होती है. खासकर तब, जब मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन जाए और लाखों लोग इस पर चर्चा करने लगें.

Amruta Fadnavis vs Dimple Yadav

@k_bimal11665 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, दोनों ही सीएम की पत्नियां है, आपको किसका श्रृंगार अच्छा लगता है? एक मंगलसूत्र और मांग भरी, दूसरी सूनी मांग और बिना मंगलसूत्र के. संदीप द्विवेदी नाम के एक यूजर ने लिखा कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस के पहनावे को लेकर सोशल मीडिया में टिप्पणी. एक यूजर ने लिखा कि, Vote BJP तरफ जा रहा हैं पार्थ.

विशाल नाम के एक यूजर ने लिखा कि, देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फडणवीस कुछ भी करें, वायरल हो जाती हैं. खुदा का शुक्र है कि इस बार गाना नहीं गा रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि, कपड़े पहनना व्यक्तिगत स्वतंत्रता है. यह किसी पति के पद या दफ़्तर से बंधा नहीं होता. लेकिन किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी अगर बेहद तंग या बोल्ड कपड़ों में नज़र आती हैं, तो यह चर्चा, व्यंग्य और आलोचना का कारण ज़रूर बनता है. एक बार फिर, अमृता फडणवीस ने सीएमओ को असहज स्थिति में डाल दिया है.

India News
अगला लेख